.   (अग्निवंशी)
5 Followers · 2 Following

Heartless Writer
Joined 24 October 2019


Heartless Writer
Joined 24 October 2019
7 OCT 2022 AT 12:02

प्यार इश्क़ मोहब्बत की उम्र से
काफी ऊपर उठ चुके थे,
लेकिन एक चेहरा दिखा और गुनाह कर बैठे।

-


5 OCT 2022 AT 23:40

कभी रंग सांवला देखकर
तो कभी घर छोटा देखकर
ठुकराए जाते है यहां लड़के
पद और नौकरी देखकर।

-


3 OCT 2022 AT 6:41

टूटे कांच को कभी जोड़ने की कोशिश मत करना,
क्योंकि वो तो जुड़ जाएगा, लेकिन तुम टूटे दिखोगे।

-


15 FEB 2021 AT 21:37

जब तुमने खुद को ही अपना दुश्मन बना लिया,
तो सामने से वार कौन करेगा...
कभी-कभी सजग और सतर्क सामने से ही नहीं,
अंदर से भी रहना पड़ता है।

-


12 FEB 2021 AT 9:39

लिखने की शुरुआत तुझसे हुई थी
क्या पता था कि ये शुरुआत तुझपर ही खत्म होगी।

-


10 FEB 2021 AT 20:26

मैं कुछ सीखा इसलिए नहीं पाता
क्यूंकि सुना है कुछ लोग सीखा कर निकल जाते है...
और मैं कुछ लोग बनना नहीं चाहता।

-


23 JAN 2021 AT 14:10

चन्द्र सा चमक अगर चरित्र में आ गया,
समझो...
ज़िन्दगी में सुभाष होने का समय आ गया।

-


23 JAN 2021 AT 12:46

-


22 JAN 2021 AT 16:59

जरूरी नहीं कि अक्सर दुआ किस्मत बनाती हो
क्यूंकि जो तेरी दुआ मेरी किस्मत बनाती
तो कहीं न कहीं तेरी दुआ भी
आज महज़ तमाशबीन बन जाती।

-


17 JAN 2021 AT 11:47

शायद खामोशियां प्यारी थी
इसलिए इश्क़ कर बैठे तुमसे,
वर्ना तुम्हारी इतनी औकात ना थी
कि जुबान लगा पाते... मेरे होठों से।

-


Fetching . Quotes