If you Love someone for a reason
Love dies
When the reason dies-
She sat on my lap in her loose T-shirt and pajamas.
After a while
She fell asleep
And
I fell in love-
Why you still read books?
they asked
Imagination is perciouse , I don't wanna loose it.
I said-
अक्षय तृतीया
आज के दिन तीर्थंकर आदिनाथ भगवान ने अपने एक साल के उपवास का गन्ने के रस से पारना किया था।
आज के दिन से ही महर्षि वेद ब्यास ने भगवान श्री गणेश जी के साथ महाभारत लिखना प्रारम्भ किया था ।
आज ही के दिन माँ गंगा धरती पर प्रकट हुई थी।
भगवान विष्णु के छठे अवतार , भगवान परशुराम का आज ही के दिन जन्म हुआ था।
अक्षय तृतीया के दिन को ही सतयुग का अंत हुआ था और त्रेतायुग का आरंभ ।
आज ही के दिन सुदामा अपने प्रिय मित्र भगवान श्री कृष्ण से भेंट करने सिर्फ एक मुट्ठी चावल ले कर गए थे।
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई-
Income tax payers should be vaccinated first,
We are only 3 crore. If something happens to us
how will the country survive-
मेरी औकात मेरे सपनो से
ईतनी बार हारी है।
कि अब उसने बीच मे
बोलना ही बंद कर दीया है-
लिखता हूँ अपने दिल की बात
मेरे शब्दों की तो क़ीमत लगा दोगे तुम
लेकिन नियत बेशकीमती है ।-