they kiss the edges of obscure eyes and
make them shine with the mirage of blaze.-
तकदीरों और लकीरों का कभी मेल नहीं होता
मुहब्बत के कातिलों को कभी जेल नहीं होता
इब्तिदा-ए-मुहब्बत तो होती है यारों,
सच्चा प्यार तो मिलता है,
यह कभी सेल नहीं होता।-
the broken queen,
bandaging the wounds
that never bleed,
walking under the
moonbow,
counting the stars-
Her broken dreams.-
Every day we get rid of something, whether it's our time, our energy, an object, and even people sometimes. Don't look back at all that you have lost or you will trip on what's coming in front of you. Honey, I'm sure there are better things coming.
-
बचपन में शाम भी होती थी
अब तो बस सुबह के बाद
सीधी रात होती है
वो भी कोई दिन था जब
टाइम पूछने पर बोल देते थे
छोटी सुई "सात" पे बड़ी सुई "पांच" पे।
काश! मेरे स्कूल वाला बैग वापिस मिल जाए
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल लगता है।
सोए पड़े जब बिस्तर से गिर जाते थे
जनाब, वो बेफ़िक्री नींद अब कहां आती है।
भागते बचपन में भी थे और
भागते आज भी है
बस्ता भी वही है,
बस अंदर का सामान बदल गया है।
बचपन में लगी चोट पर मां की हलकी-हलकी
फूँक और कहना बस अभी ठीक हो जाएगा बेटा!
सच्ची बात है अभी तक कोई मलहम ऐसा जादू नहीं कर पाई।
-
विदा तो सिर्फ शरीर होते हैं
अपनों की रूहें तो
हमारे अंदर बस जाती है
ख़्याल बनके... हमेशा के लिए!-
Every time I look into your eyes
I just want you to be by my side. All these feelings...
I just can't hide. Sealing in a promise of withstanding all the ordeal coming our way...
My love for you, has just grown more and more everyday!
-