🇦​🇯​🇮​🇹​   (🅳🅴@🆁 ♀)
136 Followers · 1 Following

read more
Joined 12 May 2019


read more
Joined 12 May 2019
27 JAN 2023 AT 22:59

सब कुछ लिख के
आज फिर से अधूरा हो गया
मैं

-


23 OCT 2020 AT 23:40

2 करोड़ रोजगार देने के बाद बीजेपी बिहार में 19 लाख को रोजगार देगी जुमला धर्म नफरत मनुवाद की राजनीति करने बाले

-


23 OCT 2020 AT 23:35

Bihar में परिवर्तन तय मुद्दों पर राजनीति

-



बेरोजगारी में बुरा हाल हुआ गैस चूल्हा सब्जी राशन जी का जंजाल हुआ चूल्हे के भाव पहुंचे 800 के पार अबकी बार फिर से मोदी सरकार टमाटर प्याज इतना महंगा इतने में तो हो जाए आदमी का गौना दाल चावल ना पूछो कब खाए थे दाल के भाव सुनकर मेरे क्या मेरे बाप को भी चक्कर आये थे हर दिन झटका लगता है जब बाजार में सब्जी लेने निकलते ,
अब जब भी सब्जी लेने निकले बैंकों से लोन लेना ना भूलें जल्दी आएगा सब्जी पर लेने वाला लोन और सब्जी पर देने वाला बैंक लोन !

-


13 SEP 2020 AT 13:41

मेरे किये कुछअच्छे कर्मों का फल

"तुम हो "

-


13 SEP 2020 AT 13:33

क्या भगवान ?
दो पल भी खुस नही रहने देते हो 🤔









-



कितना मुश्किल होता है ,
दूसरे के विचारों को अपनाना !
कितना मुश्किल होता है ,
अपने विचारो की अभिव्यक्ति,
दूसरों के सामने रखना !
कितना मुश्किल होता है ,
खुद को दबाए रखना !
कितना मुश्किल होता है,
सब कुछ जानकर नासमझ बने रहना !
कितना मुश्किल होता है ,
सब पाकर भी कुछ न होना!
कितना मुश्किल होता है ,
अपनों को साथ बनाये रखना !
कितना मुश्किल होता ,
वादा करके निभाते रहना !

-


25 AUG 2020 AT 22:02

बेचैनी है सुबह से ,
क्या खोया है ,जो खोज रहा हूं,
सुकून कहाँ हैं ?
पता नही ,
चौखट दर चौखट ढूंढ आया हूँ!
मुस्कान चेहरे पे बना के,
हर एक शख्स को
लिख के झूट बोल आया हूं

अजि......
मुझ सा महज़ूज़ कोई नही !

*महजूज़ - खुश

-






"निर्णय "



-


23 AUG 2020 AT 17:26

कमियाँ तुझमे नही
मुझमे हैं !
शिकायत तुझसे नही
खुद से है !
डोर तुझसे नही
मुझसे टूटी है !
अजि..

किसी काबिल न है तू ...

-


Fetching 🇦​🇯​🇮​🇹​ Quotes