(Anu Singh)
112 Followers · 187 Following

read more
Joined 21 May 2020


read more
Joined 21 May 2020
18 AUG 2020 AT 10:53

तेरी याद सुबह साथ लाई हैं!
तुझे भी मेरी याद तो आती होगी यही बताने आई है

-


16 AUG 2020 AT 19:10

दूर होकर भी मुझे पास लगती हो तुम!
आज भी मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम!

-


15 AUG 2020 AT 9:36

स्वतंत्रता का मोल हम कभी जान ना पाएंगे!
ये पूछो उनसे जिसने देश के प्रति अपने प्राण गवाए हैं!

-


12 AUG 2020 AT 10:37

मुक्कमल हो जाए जिनकी कहानी वो उनकी किस्मत होती हैं!
जिनका प्रेम हो कृष्ण राधा सा उनकी महोब्बत सच्ची होती हैं!

-


8 AUG 2020 AT 18:54

कभी अपनी ख्वाहिशें कभी जिंदगी में अपनो का साथ छूट जाता हैं!
ना चाहते हुए भी हमसे हमारा कोई खा़स रूठ जाता हैं!
खै़र किसी के जाने से जिंदगी तो नहीं रूकती!
पर कौन हमारा अपना हैं और कौन बेगाना ,
जिंदगी में हमें ये जरूर पता चल जाता हैं!

-


7 AUG 2020 AT 10:46

कृष्ण कहो या राम!
हर रूप में हैं इनकी लीला महान!❤

-


27 JUL 2020 AT 15:41

क्या सही हैं क्या गलत है हम समझ नही पाते
जिंदगी मे कुछ मोड़ ऐसे आ जाते हैं
जब कुछ तय नहीं कर पाते हम

-


25 JUL 2020 AT 18:02

अच्छे वक्त में जिसने मेरा साथ दिया हैं
बूरे वक्त में जिसने मुझे सहारा दिया हैं





वो कोई और नहीं मेरा परिवार हैं
जिसने हर परिस्थिति में मुझे संभाल लिया हैं

-


24 JUL 2020 AT 23:12

जिंदगी सुन!तू मुझे हर बार अलग लगती क्यों हैं?
मुझे हर मोड़ पर परखती क्यों हैं!
हर कदम पर तू मेरा इम्तिहान लेती हैं
बता जिदंगी तू इतना मेरा ध्यान क्यों रखती हैं
बार बार तूने मेरी परीक्षा ली हैं
मैनें हर बार तेरी परीक्षा पास भी की हैं
ये भी सच है तू हर बार मेरा साथ देती हैं!
अपनो में छूपे गैरों से भी तो मुझे तू ही मिलवाती है!
दुख भी देती हैं कभी कभी,
पर हर बार मुझे तू संभाल भी लेती हैं!
जिंदगी सुन! तू मुझे हर बार अलग लगती क्यों हैं!
हर मोड़ पर नये रंग बदलती क्यों हैं

-


22 JUL 2020 AT 18:42

जब मेरी बातें तुम्हे खलने लगे,
जब मुझसे अच्छा तुम्हे कोई और लगने लगे!
ये सब सबूत होगें तेरी बेबफाई के,
पर तू देर ना करना मुझे बताने में!
अगर कभी ख्याल ऐसा आए तो,
"पहले ही बता देना"
तुझे बेबफा नहीं बनने देगें हम महफ़िल में!

-


Fetching Quotes