तेरी याद सुबह साथ लाई हैं!
तुझे भी मेरी याद तो आती होगी यही बताने आई है
-
(Anu Singh)
112 Followers · 187 Following
कलम़ भी अपनी, जज़्बात भी अपने लिखती हूँ!
मुझसे शब्दों को मापना नहीं आता,
महसूस करती हूँ और... read more
मुझसे शब्दों को मापना नहीं आता,
महसूस करती हूँ और... read more
Joined 21 May 2020
जिंदगी सुन!तू मुझे हर बार अलग लगती क्यों हैं?
मुझे हर मोड़ पर परखती क्यों हैं!
हर कदम पर तू मेरा इम्तिहान लेती हैं
बता जिदंगी तू इतना मेरा ध्यान क्यों रखती हैं
बार बार तूने मेरी परीक्षा ली हैं
मैनें हर बार तेरी परीक्षा पास भी की हैं
ये भी सच है तू हर बार मेरा साथ देती हैं!
अपनो में छूपे गैरों से भी तो मुझे तू ही मिलवाती है!
दुख भी देती हैं कभी कभी,
पर हर बार मुझे तू संभाल भी लेती हैं!
जिंदगी सुन! तू मुझे हर बार अलग लगती क्यों हैं!
हर मोड़ पर नये रंग बदलती क्यों हैं
-