ज़माने कि हर खुशी तुम्हें मुबारक हो,
हर एक ख्वाहिश- उम्मीद मुबारक हो,
रहे न रहें हम संग, आने वाले कल में,
आने वाले हर साल की तुम्हें "ईद मुबारक हो"
🤗❤️
-
नवरात्रि का उत्सव तभी होगा सफल,
जब होगी हर एक-एक नारी सकुशल,
नवजात हो, या हो कन्या कुवांरी,
निडर हो रहें, इस दुनिया में सारी,
सुहागन हो, या हो रूप कोई और,
सहमे ना वो, जब घर से हो दूर,
घर में हो इज्ज़त व प्यार का रिश्ता,
बेज़ुबान ना हो, ये अबला हो सबला,
नवरात्रि का उत्सव तभी होगा सफल,
सिर्फ नौं दिन नहीं, समझे नारी को हमेशा सशक्त ।।-
किसके बिन गुज़ारा है मुश्किल --
प्यार बिन, जी लेते हैं लोग फिर भी,
पर पैसों के बिना, जिया जाता नहीं,
प्यार के रिश्ते, फीके पड़ जाए मंजूर,
पर पैसों के लेनदेन की, डोर हो मज़बूत,
ऊपर से कहें- कुर्बान सारी दौलत तुझ पर,
और अंदर से चाहें- हो हर हिसाब बराबर,
कैसा यार और क्या ही उसका प्यार,
रह गया दरम्यान बस पैसों का कारोबार..।-
इक नए सफ़र की शुरुआत कर,
यूं ज़िन्दगी में रंग भरने को तैयार मैं..
जो लगा शगुन का पीला रंग तो,
खुद को संवारने को हुई तैयार मैं..
चूनर ओढ़े लाल रंग की,
प्यार में रंगने को तैयार मैं,
शर्म से हुए जो ये गाल गुलाबी,
उनके दिल में उतरने को तैयार मैं,
छन-छन करें ये हरे रंग की चूडिय़ां,
संग पिया के झूमने को तैयार मैं,
होली के इन सब रंगों संग,
संग-अपने रंगने के तैयार मैं..
हूं तैयार मैं, हूं तैयार मैं..।।-