(Summi✍️☕)
21 Followers · 17 Following

read more
Joined 1 May 2020


read more
Joined 1 May 2020
3 MAY 2022 AT 1:48


ज़माने कि हर खुशी तुम्हें मुबारक हो,
हर एक ख्वाहिश- उम्मीद मुबारक हो,
रहे न रहें हम संग, आने वाले कल में,
आने वाले हर साल की तुम्हें "ईद मुबारक हो"
🤗❤️

-


3 MAY 2022 AT 1:31

ईदी मिलने का कुछ यूं इंतजार है हमें,
कि वो कहते हैं- ईद पर मिलेंगे हम तुम्हें...❤️

-


10 APR 2022 AT 11:24

है एक सा- इश्क खुद से या खुदा से करना,
इसकी इबादत में बस जीते जी है मरना,

रुहानी इश्क ना समझेंगे दुनिया के लोग,
तुम उन्हें समझाने की कोशिश ना करना,

इस खोने और पाने के भेद को समझना,
जिस्मों से परे किसी की रूह में उतरना,

है एक सा- इश्क खुद से या खुदा से करना....

-


2 APR 2022 AT 21:18

नवरात्रि का उत्सव तभी होगा सफल,
जब होगी हर एक-एक नारी सकुशल,

नवजात हो, या हो कन्या कुवांरी,
निडर हो रहें, इस दुनिया में सारी,

सुहागन हो, या हो रूप कोई और,
सहमे ना वो, जब घर से हो दूर,

घर में हो इज्ज़त व प्यार का रिश्ता,
बेज़ुबान ना हो, ये अबला हो सबला,

नवरात्रि का उत्सव तभी होगा सफल,
सिर्फ नौं दिन नहीं, समझे नारी को हमेशा सशक्त ।।

-


2 APR 2022 AT 0:47

ख्यालों में गुम, इन हवाओं के संग,
हूं मैं सफर में, कि मंजिलें हैं बेरंग,
रूके जो कदम, अब मेरे कहीं,
हो वो आखिरी मुकाम...
तेरे इश्क़ का जिसमें, मिला हो हर-एक रंग...

-


24 MAR 2022 AT 0:48

बहे जा रही हूं वक्त के बहाव में,
कहीं थम जाए, तो ठहर रही हूं,

कभी तन्हा तो कभी काफिले में,
हर रहगुज़र से हो, गुज़र रही हूं,

उन्मुक्त हो उड़ने की चाह में,
हर एक मुमकिन, कोशिश कर रही हूं ।

-


23 MAR 2022 AT 11:19

किसके बिन गुज़ारा है मुश्किल --

प्यार बिन, जी लेते हैं लोग फिर भी,
पर पैसों के बिना, जिया जाता नहीं,
प्यार के रिश्ते, फीके पड़ जाए मंजूर,
पर पैसों के लेनदेन की, डोर हो मज़बूत,
ऊपर से कहें- कुर्बान सारी दौलत तुझ पर,
और अंदर से चाहें- हो हर हिसाब बराबर,
कैसा यार और क्या ही उसका प्यार,
रह गया दरम्यान बस पैसों का कारोबार..।

-


18 MAR 2022 AT 0:29

इक नए सफ़र की शुरुआत कर,
यूं ज़िन्दगी में रंग भरने को तैयार मैं..

जो लगा शगुन का पीला रंग तो,
खुद को संवारने को हुई तैयार मैं..

चूनर ओढ़े लाल रंग की,
प्यार में रंगने को तैयार मैं,

शर्म से हुए जो ये गाल गुलाबी,
उनके दिल में उतरने को तैयार मैं,

छन-छन करें ये हरे रंग की चूडिय़ां,
संग पिया के झूमने को तैयार मैं,

होली के इन सब रंगों संग,
संग-अपने रंगने के तैयार मैं..
हूं तैयार मैं, हूं तैयार मैं..।।

-


10 FEB 2022 AT 0:22

Parakhna mat, parakhne mein koi apna nahi rehta --
Suna tha ye kahin....

"Kho diya aaj apna koi, parakhne mein,
Samjh na saka wo dil mere ko,
Ki uski khushi mein he hai meri khushi..."— % &

-


22 OCT 2021 AT 17:38

*लिहाज़ रख*

बात कर - पर लफ्जों में लिहाज़ रख,
दिल घायल ना हो जाए, ज़रा ख्याल रख,

मुलाकात को आ- पर वक्त का लिहाज़ रख,
रुसवा ना हो जाएं, ज़रा ख्याल रख,

मौहब्बत तुझसे ही है- पर खुदा का लिहाज़ रख,
बेपरदा ना हो जाएं, बस ज़रा ख्याल रख..।।

-


Fetching Quotes