🅑🅚 🅓🅤🅑🅔🅨   (Meri_diary1119 🖋️📗🅑🅚)
418 Followers · 457 Following

read more
Joined 1 April 2020


read more
Joined 1 April 2020
16 JAN 2022 AT 11:01

जब भी ख्याल रखने की बात आए,
मां, बस तुम्हें याद आती हो।।

-


29 DEC 2021 AT 23:25

वैसे उलझने तो हजार हैं जिंदगी में मेरे,
एक तुझे देखकर दिल को सुकून आ जाता है!!

-


20 DEC 2021 AT 0:28

नाराजगी तुमसे तो बस दो पल की है मेरी,
तुम्हें कैसे बताएं की हम तुम्हारे बिना रह नहीं पाते।।

-


20 DEC 2021 AT 0:18

मैं तो वही था,
मेरे किरदार बदलते रहे!!

-


20 DEC 2021 AT 0:12

दो लफ्ज़ मोहब्बत से वो बोल नहीं पाता,
क्या खाक वो मेरा है, जिसे कदर नही मेरी!!

-


21 OCT 2021 AT 8:08

कभी जब हम से मिलो तो अपने दिल का हाल जरूर बताना,
इस बेगानी नगरी में गम गिरवी रख कर खुशियां बांटने का व्यापार है मेरा।।

-


20 OCT 2021 AT 19:11

रास्ते हजार मिलेंगे तुम्हें जिंदगी के सफर में,
अगर मंजिल से भटके नहीं तो, कामयाब जरूर होगे तुम।।

-



छोड़ देंगे तुम्हे तुम्हारे हाल पे जीने के लिए,
फिर मेरे एक दीदार को तरस जाओगे तुम।।

-


4 AUG 2021 AT 23:59

इंसान वही था।
बस किरदार बदलते रहे।।

-


4 AUG 2021 AT 23:54

मौसम की तरह ही थी उसकी मोहब्बतें मेरे लिए,
वो खुद को रोज बदलती रही मुझसे दूर जाने के लिए ।।

-


Fetching 🅑🅚 🅓🅤🅑🅔🅨 Quotes