Reduce distractions,
Practice positive affirmations,
Grow optimistically,
Let your inner soul feel it's true capabilities!
Thanks God for making you a human being,
But only few are there with positive vibes,
You can be judged on your habits ,
But never let anyone knows your weak points!
-
Happiness is a choice not an option!
तलाश है उस मंज़िल की,
जिस सफर मैं चल रही हूँ,
गुमनाम हूँ ,
नाम बनाने आगे बढ़ रही हूँ ।
मुश्किल है सफर,
बस आगे अपनी कदम बढ़ा रही हूँ
एक विश्वास के साथ
मैं हर रोज़ आग में तप रही हूँ ।
उस दिन की आस में,
संघर्ष मैं कर रही हूँ,
हमारे घर भी रौनक हो,
इसी विश्वास में लगी हूँ !-
तकलीफ़ तोह होती है न
जब हम लाख कोशिशों के बाद भी हार जाते हैं
आशाएँ जब टूटती है न
तोह छोटी - छोटी बातों पर भी अक्सर चिढ़ जाया करते हैं
वो कहते हैं न
समय के साथ सब ठीक हो जाएगा
पर अंदर ही अंदर हम बिखर रहे होते हैं
किसी ने कहा बड़ी हसीन है ज़िन्दगी , हँस कर काटे जा सकते हैं
जब हकीकत से सामना हुआ तो
लगता है जैसे हम छलावों में फँसे हैं
बड़ी हैरत होती है जब दिल बेचैन होता है
वो कहते हैं न, उसे भी इंतज़ार रहती है
माना की दुनिया आज तेज़ भाग रही है
शायद इसलिए अच्छाइयों की कमी हो रखी है
भले हमने पूरी दुनिया नहीं देखी है
पर सच्चाई भी तोह सामने रखी है
अब बोलने को कुछ रह नहीं गया है
क्यूँकि सुकून की भी बोली लगने लगी है!-
मन को मारना सीख लिया है,
बड़ी तोह बहुत दूर की बात है,
छोटी ख्वाहिशें के भी पर काटना सीख लिया है,
अपने जज़्बातों को लबों पर रोकना सीख लिया है,
हर जायज़ ज़िद पूरी हो नहीं सकती,
नाजायज़ ज़िद को भी मारना सीख लिया है,
जो मिला जितना मिला उसको किस्मत मानकर समझौता करना सीख लिया है,
किस्मत से कितना लड़ूँ किस्मत के आगे सिर झुकाना सीख लिया है,
मन की बात किससे करूँ,
मन की बात मन में दबाना सीख लिया है... !!!-
ऐसे ही एक दिन हम भी विदा लेंगे,
और उस दिन हमसे ज़्यादा आँसू तेरे बहेंगे,
लाल जोड़े में जब किसी और के साथ नज़र आएँगे ,
तुमसे हमेशा के लिए दूर चले जाएँगे...
तब चिल्ला लेना और गुस्सा उतार लेना अपना,
क्यूँकि फिर तेरे लफ्ज़ " युकू सुनो ना "
पर आकर रुक जाएँगे,
लेकर बारात जब वो आएँगे,
उस रात खून के आँसू हम दोनों को रुलाएँगे...
हाँ, खुश हम भी ना होंगे,
पर तुझे रोता ना देख पाएँगे,
इसलिए अपनी शादी की कार्ड भी,
दे ना तुझे पाएँगे....-
Test my patience until I stop
Test my sincerity until I get caught
Test my spirit until I become so strong
Test my efforts until anyone will say the MOONSTRUCK is on the ground
Let my will power to open up it's wings
The MOONSTRUCK has developed the desire to win
People's shouts are at the peak
Let the WILL to come out of the drill....-
मैंने लड़ना सीखा , खुद से भी और यहाँ की कमियों से भी
उन पत्थरों से भी,
उन बड़े पहाड़ों से भी ,
उन कंकड़ों से भी ,
जो अक्सर राह चलते पैरों तले आ जाया करते
और
चोट पहुँचाकर घायल कर जाते |
मैं लड़ना सीख रही थी,
सीख रही हूँ और सीखती रहूँगी
क्योंकि
कमी है यहाँ
समझ की और परख की
हर उस संस्कार हर उस सभ्यता की
जो इस युग में विलुप्त हो रहा
क्या यही है हमारे आधुनिक भारत का युवा....??-
इस सफर को इतना लाज़मी बना दो की,
लोग चाह कर भी नज़र अंदाज़ ना कर सकें
अपने अंदर जुनून इतना भर लो की
लोग देखकर दंग रह जाएँ
मुश्किल सफर को हमसफ़र बना लो की
सहारे की ज़रूरत कभी आ ही ना सके....-
I don't know where my destiny will take me ,
I only know I have full faith in me ,
Actual difficulty lies in taking initiative,
People generally invests less time and want more benefits...
And If ever I fall ,
God will surely save me...
Because one thing which I am sure about,
Is that I will never give up in any field ,
Will only listen to people's shout and one day will surely shine with God's blessings ....-