ख़ुद के वादे में उल्झा हूँ
इसलिये
ग़म सहकर
तेरे संग रहकर
ख़ुद को तुझे सौंपकर
हम ख़ुद से ही बिछड़ गये …..-
मुझमें कुछ मर रहा है
क्योंकि……….
दर्द पसंदीदा शख़्स नहीं , मैखाना मिटा रहा है
-
Enjoy, be happy, be happy, dance and love; and from this love and dance, from this deep self-care, an overflow of energy will begin. You will be able to share with others. Love, I say, is one of the most self-caring things.
@osho-
एक दोस्त पुराना याद आया
एक गाँव , और उसका घर
उसका हाँथ , मेरा साथ
वो पेड़ बीती दोपहरी जहॉं
वो तालाब लगाई डुबकी जहाँ
वो मैदान खेला कंचा , गिल्लीडंडा,कबड्डी क्रिकेट जहाँ
कहाँ है .?कहाँ है .?कहाँ है ….?
इसलिए , एक दोस्त पुराना याद आया
मैं ख़ुद को ,ख़ुद बहुत याद आया …..!
वो बूढ़े लोगों को करना तंग
सहना उनकी डाँटे
और सुसज्जित बातें
वो छुट्टी का दिन
लगती थी चौपाल भर उमंग
कटवाए जाते थे बच्चों के बाल उसी दिन
मोहल्ले में होता था एक हैंडपंप
झगड़े , चुग़ली , और याराना देखने को मिलते थे बस उसी दिन
वो लोग , वो दिन , वो झगड़े कहाँ है.? कहाँ है.? कहाँ है ….?
इसलिए, एक दोस्त पुराना याद आया
मैं ख़ुद को ,ख़ुद बहुत याद आया ….।
अब तो बस शोर शराबे में खोया हूँ
जल्द मिलूँगा ख़ुद से बोल आया हूँ
वो समय अब कहाँ लौटेगा
उचित है सब भुलाना होगा
आगे चलना अब बेहद ज़रूरी होगा
इस समय के साथ
कुछ तो गिरवी रखना होगा
रखना होगा ..!,रखना होगा…! ,रखना होगा…!
इसलिए , एक दोस्त पुराना याद आया
मैं ख़ुद को ,ख़ुद बहुत याद आया-
Me doing every 5 question of veterinary professionals exam 😂😂😂
-
एक चाँद ले मैं दिन में निकला हूँ
अहिस्ता अहिस्ता अहिस्ता……
ये बात मुझे असमां ने कही है
-
लोग:- आम को फलों का राजा क्यों कहते है ?
me:- We divided by आम and united by आम ❤️❤️-
मेरे अतीत की एक चेतावनी है तुमको भी..
मेरे क़रीब आने वाला हर व्यक्ति
मुझसे जुदा हुआ है …ऽऽ
-