Yogesh Sharma   (© योगेश शर्मा)
1.8k Followers · 585 Following

read more
Joined 13 June 2017


read more
Joined 13 June 2017
19 OCT 2022 AT 21:33

था तेज बहाव में वो,
ठहरा नहीं मुझमें वो...

-


19 OCT 2022 AT 20:49

जो तुम यूँ किसी और से बात करती हो,
सोने का बहाना देकर हमें,
जो तुम ये रातें रात करती हो,
हमने क्या ही बिगाड़ा था तुम्हारा,
जो तुम रोज पीठ पीछे छुरा घोंपती हो....

-


10 OCT 2022 AT 21:49

आखिरी बार का मिलना कितना हसीन था हमारा,
सब थमा सा, बस चेहरा नजर आ रहा था तुम्हारा,
मगर जाते हुए तुमने एक बार भी नहीं सोचा,
कि तुम्हारे दूर चले जाने के बाद क्या होगा हमारा...

-


4 OCT 2022 AT 20:52

मैं कभी साज़ बताता रहा ,
मैं उसे बेदाग़ बताता रहा,
एक मोह्ब्बत थी मेरी भी,
मैं जिसे मुमताज़ बताता रहा...

-


8 SEP 2022 AT 20:56

अपने इम्तिहानों में एक भी कमी नहीं रखूँगा मैं,
तेरे हर एक बहाने पर हाँ जी हाँ जी रखूँगा मैं,
तू कर ले बेशक कितना भी नजरअंदाज मुझे,
तेरी नजर अन्दाजगी से भी मोहब्बत करूँगा मैं...

-


21 MAR 2021 AT 22:17

आँसूं सूख गये थे मेरे बस आँखों का बन्द होना बाकी था,
मैं नहीं था मेरे ही अंदर बस साँसों का रुकना बाकी था,
काश समझा पाता मैं मोहब्बत का अंजाम क्या होता है
लाश तो हो गया था मैं बस जनाज़े का उठना बाकी था...

-


8 MAR 2021 AT 21:52

वो ही जन्म देने वाली वो ही दुःख समझती है,
तिनका तिनका इकट्ठा कर साँसों से उलझती है,
जरा सोच तू उसको गंदी नज़रों से घूरने से पहले,
उसकी इज्जत से तेरी माँ की भी इज्जत फिसलती है...

-


6 MAR 2021 AT 17:10

मेरे हद में होती तो मैं ये दुनिया बदल देता,
जो बिखरें हैं तेरे हर आँसूं का बदला लेता,
वक़्त ने न जाने कैसे हाथ जकड़ लिये हैं मेरे
वरना वक़्त से छीन कर मैं वक़्त ही बदल देता...

-


14 FEB 2021 AT 9:45

◆पुलवामा में हुए शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि◆

उस माँ को कौन समझाए जो मान के बैठी है,
अभी तो गया था,आएगा जंग लड़कर पागल हो बैठी है,
नजर रहती दहलीज पर,आएगा तो भागकर बैग पकड़ेगी,
टूटे फूटे घुटनों में भी जान लिए बैठी है...

-


3 NOV 2020 AT 15:39

कभी निर्भया मारी जाती है ,
तो कभी निकिता मारी जाती है,
जरा माँ बाप से जाकर पूछो,
के एक बेटी कैसे पाली जाती है...

-


Fetching Yogesh Sharma Quotes