"एक अच्छे इंसान के गुण"
एक अच्छा इंसान हर समय सबके हित के बारे में सोचता है। उसका प्रयास यही होता है कि सबका भला हो और उसकी बातों से किसी को ठेस ना लगे बल्कि वो अपनी कोशिशों से लोगों को खुश कर सके। किसी की सफलता से जलना और किसी की तकलीफ में खुश होना एक अच्छे इंसान को नहीं आता।- Yogesh Kumar Beniwal
7 AUG 2019 AT 6:38