yogesh kanwal   (Yogesh)
150 Followers · 254 Following

8285325406
Joined 2 April 2018


8285325406
Joined 2 April 2018
15 APR AT 0:37

कही दबा दी गयी कही बता दी गयी
मुझे इस उम्र में क्या क्या बतला दी गयी
तेरे सवाल को जवाब से मिला दू या यूँ रेहने दू
जैसी जैसी थी वैसी वैसी बता दी गयी

-


16 MAR AT 9:00

उलझी सुलझी खुशियो के रहते
देख रहा हु वक़्त को बहते
बताते बताते धुएं को ख्वाइश अपनी
मुस्कुरा रहा हु अकेले रहते

-


13 DEC 2023 AT 23:49

इस बार तो मेरी तुझसे महोब्बत करने की हिम्मत नहीं है

किसी और से क्या ही करूँगा

-


26 NOV 2023 AT 13:00

यहाँ हम तेरे फ़िराक़ में रो रहे है तुझे देखा तो यकीन हुआ
के किस्मत के हाथो हमारे साथ क्या क्या मजाक हो रहे है

-


22 OCT 2023 AT 9:01

एक अजीब वादा खुद से निभा रहा हूँ

खोके वक़्त कुछ पाया नहीं बस ये बता रहा हूँ

रात भर सपने में काम किया है ऑफिस का

अब उठा हु उठ के फिर से ऑफिस जा रहा हूँ

-


31 AUG 2023 AT 8:58

पेट हिमाक़त करता है भर जाने को कहता है
घर रोज रोज बहार निकल कर कमाने को कहता है
एक रोज किसी दिन निकलूंगा लौट के ना आउन्गा
ये सुनके ज़माना ताना देता है मर जाने को कहता है

-


21 AUG 2023 AT 23:05

इंतज़ार ऐ महोब्बत में जब पड़ जाते है
लोगो की नज़रो में हम ख्वामख्वा चढ़ जाते है

यूं खयालो में खोये रहते है किसी फल की इच्छा में
भूल जाते है के बहार कर दिए जाते है जो फल सढ़ जाते है

एक आईना बताता था शश्सियत हमारी
आज होंठ और आंसू एक दूसरे से लड़ जाते है

जब वो उंगलिया फेर देता है बालो में हमारे
उसी दिन हमारे बाल कड़ जाते है
और
तेरे ही है तेरे होके रहे यु दूर दूर कब तलक़
ये सोचते है तो ख्यालो में पड़ जाते है

-


10 JUL 2023 AT 11:12

ख्वाब रात समां सब साथ में आये
बाल गीले हो तेरे तू सुखाने को कभी परदे के इस पार आये
हो यूँ के ख्वाईशो की किसी संकरी गली के दोनों और खड़े हो हम
कुछ कहे ना हम किसी से फिर भी एक दूसरे को चुम के जाये

-


20 JUN 2023 AT 19:33

इंतज़ार-ए-पल की मोमबत्ती जग सकती थी
मेरी मौत में एक फूलो की माला तुम्हारी भी सज सकती थी
वो पल भी आता जब सब तुम्हे पीछे धकेलते मेरा चेहरा देखने के लिये
फिर तुम दुआ करती रब से के तुम भी मेरी कुछ लग सकती थी

-


8 JUN 2023 AT 20:17

अगर कोई बता देता के इतना झूठा प्यार होता
तो तुझे क्या लगता है के में तैयार होता

-


Fetching yogesh kanwal Quotes