यादव सेमी-कारगिल   (यादव सेमी-कारगिल)
1.1k Followers · 1 Following

कृष्णवंशी 🪄
#yadavsemikargil
Joined 28 April 2021


कृष्णवंशी 🪄
#yadavsemikargil
Joined 28 April 2021

वक्त से कभी हारा या जीता नहीं जाता,
केवल सीखा जाता है...!

-



अपनी ज़िंदगी की कहानी का लेखक खुद बने I

-



जंग हो या जीवन दोनो में कभी न हार,
मानने वाला ही शूरवीर कहलाता है।

-



Life में #Blood ग्रुप के अलावा,
कुछ भी #positive नहीं है...!!!

-



क्यों यार अपने दो पल की, जिंदगी को उदास करें, हंसकर दिल भी टूटे तो, क्यों न बर्दाश्त करें....!!

-



तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया...!!

-



कितनी सच्चाई से मुझ से Life ने कह दिया
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा...!!!

-



अगर तुम कल फिसलना नहीं चाहते,
तो आज सच बोल दो...!!

-



इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी,
मै शहर का शायर हु,
कोई MRF का टायर नही...😴

-



आप कभि एक बार मेरे बारे में सोचते,
तो जो आप किए हैं, ऐसा कभि नहीं करते...।।

-


Fetching यादव सेमी-कारगिल Quotes