You may sound, show or act to be spiritual,
But in reality...
A Spiritual person is one
who doesn't allow anyone or anything,
to affect his Peace and Happiness
and lives for the moment.-
Check out my Fb page @wordjuggler
One finds only when One seek
If you didn't find it
Actually you didn't seek it-
सिर्फ़ ज़हर पीने से ही मौत नहीं होती साहब
कुछ लोग ज़हर उगल कर भी मार दिया करते हैं-
भगवान ने इंसान को कैसा बनाया
ये बिलकुल समझ नहीं आता है,
जो दिख रहा है उसमें इसकी दिलचस्पी नहीं
और छुपे हुए को देखना चाहता है-
मूर्ख है वो, जो इस जिस्म पर इतराता है
शायद अनजान है वो इस हक़ीक़त से,
जो ख़ाक पर जन्मा, ख़ाक़ में खेला
वो एक दिन ख़ाक़ में ही मिल जाता है-
When intentions are good,
Attention doesn't matter.
When relations are good,
Money doesn't matter.
When journey is good,
Destination doesn't matter.
When friends are good,
Place doesn't matter.
So be wise and
Focus on, what matters!-
कुछ लोग एक नाजुक सी डोर
के सहारे ही जी रहे होते हैं,
हो सकता है वह डोर तुम हो !
तो थोड़ा सुन लिया करो,
थोड़ा सह लिया करो,
थोड़ी देर के लिए ही सही,
किसी के सुकून का जरिया
बन जाया करो।-
फ़ैसला, जज्बातों से फासले रख कर किया करो,
सभी तो अपने हैं साहब
ज़रा खुद के लिए भी तो जिया करो-
मुफ्त का ज्ञान,
एक बेवकूफ़ को,
तब तक समझ नही आता,
जब तक वो ठोकर नहीं खाता.-
ज़रा अदब से इस्तकबाल करना 2023 का,
ना जाने 365 पीटारों में क्या लेकर आया है.
खुश हुआ तो हो जाएगा तुम पर मेहरबान,
हुआ खफा अगर, तो कर देगा तुम्हे परेशान.-