Sometimes I see that lavel change ment in PPL
Which I never expected-
Welcome In My World
(..)
155 Followers · 118 Following
Joined 11 April 2021
14 JUL 2022 AT 20:11
13 JUL 2022 AT 21:18
वो हमेशा मेरी उन पसंदीदा स्टोरी बुक में एक रहेगा
जिसे मैं अपने करीब रखूंगी
और शायद बार बार पढूंगी
इस उम्मीद में की धूल के जमने के बावजूद भी
हमारे जज्बात एक दूसरे के लिए अब भी वही है
-
11 JUL 2022 AT 10:17
भाड़ में जाए मेरा मंद पसंद सख्श
मुशर्द
जो मेरा बने , मैं उसपे कुर्बान-
10 JUL 2022 AT 9:40
की मैं पहले जैसी हो तो जाऊं
मेरी जान
कि मैं पहले जैसी हो तो जाऊं मेरी जान
पर पहले मुझे याद तो आए
मैं पहले थी कैसी-
4 JUL 2022 AT 19:23
तुमने हमसे वादा किया था,आएगा जो सावन तो आओगे
आजा मेरे माही तेरी याद आ गई
हल्की हल्की सी बरसात आ गई
-
3 JUL 2022 AT 23:14
लगता है मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट जचती नही है
तभी तो मेरा खुदा दुखी रहने देता है मुझे-
3 JUL 2022 AT 18:07
हर बात किस्मत ने उनसे ही मिलाया
जिन्हे महज जरूरत थी मेरी
कभी तो किस्मत उनसे मिलाएं
जिन्हे कदर हो मेरी-
2 JUL 2022 AT 21:55
जो लोग रो रो कर जीना सीखें हो
वो किसी को रोता हुआ नही देख सकते-