तुझको लेकर मेरा
ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा
मगर दिल का हाल
नही बदलेगा।
...✍️
-
अब शिकायतें नहीं रह गई है तुमसे ,
लेकिन ये भी सच है दिल में चुभन रहती
जो तुम्हारे जाने के बाद भी दिल से नही जाती
हां,बस शिकायतें नही रह गई है अब तुमसे...
- worst person-
रिश्ता टूटने की एक वजह नही होती
यह कई अधूरी लड़ाइयों की थकान होती है।-
On your birthday
I wish for you that
whatever you want
most in life it comes
to you just the way
you imagined it
or better.-
और कुछ इस तरह से आज़माइश हुई मेरी
तुझे छीन के सब्र सिखाया गया मुझे-
हर कदम च मिले खुसिया दी बहार
खूब तरक्की करे ते
मिले सरिया दा प्यार..
जन्मदिन दी बहुत बहुत मुबारकां मेरे यार!-
#Right_to_justice मांगा है सरकार अब दे भी दीजिए
Sympathy तो हर कोई 32 सालों से दे रहा है।
-worst person-
अगर माँग लो अपने अधिकार तो कर्तव्य निर्वहन का हवाला देती है,
अब सरकारें धर्म के नाम पर जगती और रोजगार के नाम पर सोती है।
-Worst person— % &-
कल-कल करती लहरें चाँद और सूरज के मिलन के पहरे
ह्रदय में रहता चिर उल्लास महके तन मन महके जीवन के सवेरे
बनते यह प्रेम के श्रंगार आत्मा मिलन के बिन जीवन में प्रेम लगता निराधार,
तन मन धन का अर्पण और समर्पण बनते प्रेम अभिव्यक्ति के यह तर्पण
राधा का कृष्ण से मिलन,सिया के बिन राम की तड़पन
बनते कुछ द्रश्य सच्चे प्रेम के दर्पण,
पल-पल कहीं मिलने की आकांक्षा कहीं विरह का गम देती
प्रेमी युगल की महत्वाकांक्षा
कभी नयनों में अश्क़ कभी सिसक-सिसक के गरजते शब्द
होते कुछ स्मृतियों के विकार जब निशा का चाँद चढ़ता परवान,
पौधे,जीव-जंतु फल-फूल कायनात की जीवित हर मूर्त
बनते प्रेम में मिलते वियोग के गवाह
फिर भी सतत प्रयास प्रेम में रख चलता रहता एक प्रवाह...
-Worst person-