Vrinda S Mishra   (Vrinda)
607 Followers · 23 Following

read more
Joined 18 June 2017


read more
Joined 18 June 2017
6 HOURS AGO

तेरे सपनों में जीवित भी,
तेरे संग हँसती है
तेरे संग गुनगुनाती भी,
ज़िंदगी ये अब
अलग ही कहां कहलाती है,
हमारे चेहरे अब एक हैं
और स्पंदन भी एक ही नाम जपती जाती है।

-


6 HOURS AGO

Start a new tale,
With new face
New hope,
New energy
New dreams,
A new verse
That would make
The rainbows sing.

-


27 MAR AT 22:44

रात वह थोड़ी और लंबी होती,
जुदाई के पहले
साथ की अंगड़ाई कुछ और ली होती,
थोड़े बहुत सपने और बुन लेते
उन्हें साकार होने का वास्ता दे
कुछ पल और साथ के चुन लेते,
पर क्या करते,
आग अब ठंडी होने लगी थी
सर्दी की रातें अब और कठिन होने लगी थी,
ऐसी में तुम्हारा घर लौटना ही उचित था
बातें ये हमारी तुम्हारी कब खत्म ही होनी थी।

-


27 MAR AT 22:42

Giving a penny
To the little one,
To deliver a message
That confessed his love,
A small bribery
But with emotions true to heart.

-


26 MAR AT 22:46

रंगे खुद को
ममता के रंग में,
कितने दिन हुए
देखे इंद्रधनुष अंबर में,
बहुत दिनों से सतरंगी रंगोली नहीं बनाई
बैठकर जी भरकर किसी को दिल की नहीं बताई,
काश वह दिन भी लौट आए
जहां दिल बेफिक्र होकर हँसे,
और आत्मा संतोष का कोई गीत
गुनगुनाए।

-


26 MAR AT 22:43

That flips pages
And immerses in words,
That discuss characters
With an analytical thirst,
That would collaborate
On a haiku jam.

-


25 MAR AT 22:44

सुनोगे जो ध्यान से
सुनाई देगी दिल की पुकार,
और साथ ही
इक तान सुरीली सी
भी सुनाई देगी,
जो होगी तेरे मन की पुकार
जो थिरकोगे उस संगीतमाला की धुन पर
तो पाओगे खुद को अपने पास।

-


25 MAR AT 22:41

The lone moon of the dark sky
Suddenly found herself covered in red
Surprised,
She looked down,
To find two hearts
Sitting in a corner
Enjoying solace.

-


24 MAR AT 22:49

हाल इन जज़्बातों का जानिए,
बैठिए किसी शाम
साथ अपने भी,
और धड़कनें अपनी भी
ज़रा सुनिए,
समझिए कि क्या कहता है
आपके हृदय का स्पंदन,
बुझिए वह भी
जो नहीं कह पा रहे हैं आपके अधर,
देखिए ज़िंदगी आसान हो जाएगी
पाओगे जो खुद को तो ज़िंदगी हसीन बन जायेगी।

-


24 MAR AT 22:45

Picking up the pink carefully
She painted his canvas in her hue,
While he gently picked up the red
To colour her heart in an emotion which is true.

-


Fetching Vrinda S Mishra Quotes