Vrinda S Mishra   (Vrinda)
637 Followers · 23 Following

read more
Joined 18 June 2017


read more
Joined 18 June 2017
17 HOURS AGO

कब तक ये खेल आपका
चल पाएगा,
लेंस के पीछे छिपकर
कब तक राज़ आपका दफ़न रह पाएगा,
कब तक आप अपनी भावनाओं को
हमसे छिपाओगे,
कभी तो लेंस से निकलकर
किसी न किसी तस्वीर में पकड़े जाओगे,
आख़िर तस्वीरें भी तो सच बोलती हैं
क़ैद हैं जो राज़ दिल में उनके भेद भी तो खोलती हैं।

-


17 HOURS AGO

The rushing hue of memories
That makes the nostalgia smile,
While dreaming of glories.

-


30 JUN AT 22:45

तो तुम्हारी राह में आ
तुमसे टकराता ही नहीं,
अगर मुम्किन नहीं होता
तो तुम्हारे द्वार आता ही नहीं,
अब जो आया है अवसर
तो समझो सब मुम्किन है,
फूलों से दुनिया रंग सकते हो
फलक पर तुम्हारा नाम लिखना भी मुम्किन है,
तो न डरो न डगमगाओ
आगे बढ़ो और नाम अपने ये जहान कर आओ।

-


30 JUN AT 22:42

Turning the pages of
The album of June,
She relished the memories
Preserved like a timeless dune,
The memories that
Made her smile,
The memories that
Filled her with hope and delight,
The memories that will become
The predecessor for the upcoming month of July.

-


29 JUN AT 22:46

ये संसार भी आपका हो सकता है,
जो विश्वास हो खुद पर
तो हर पताके पर नाम आपका हो सकता है,
मन ही जिजीविषा
बाँहो में कुछ कर दिखाने की हिम्मत,
जो लोहा ले सकें आप हर मुश्किल से
तो आपका होगा वो विजयी रथ।

-


29 JUN AT 22:42

The stories that are left unfinished
The rays that force one out of the bed,
The mornings that remind one of responsibilities.

-


28 JUN AT 22:45

बस मैं हूँ,
मैं,
और मेरे सपने,
मैं
और ज़िंदगी के रंग अपने,
इस पल बस मुझे
मुझसे मिलना है,
किसी का होने के पहले
अपने ही रंगों से ये आसमान रंगना है।

-


28 JUN AT 22:43

Giving her a cup of hot coffee
When she works late at night
And strives to cross the tide,
Or just whispering to her
Of how loved she is,
And how proud are they of her
As she prepares to take over the world
With zest for life.

-


27 JUN AT 22:46

एक ख़्वाब जैसे सजते हो,
मिलकर भी नहीं मिलते
आखिर ये कैसा खेल रचते हो,
साथ तुम चलते हो
पर साथ दिखते नहीं,
हर मोड़ पर मुझे संभालते हो
पर जो पूछे कोई नाम तुम्हारा
तो मेरे पास उत्तर नहीं।

-


27 JUN AT 22:43

The constant knock on the door,
The unwanted visitor standing off the shore,
Asking for another chance,
Like he never broke the trust like a twig when he had the hance.

-


Fetching Vrinda S Mishra Quotes