Vrinda S Mishra   (Vrinda)
640 Followers · 23 Following

read more
Joined 18 June 2017


read more
Joined 18 June 2017
8 HOURS AGO

अपनी अपनी राह पर चलते हुए
अपनी अपनी कहानियाँ बुनते हैं,
चलो न,
अब अपनी तक़दीर
आप ही लिखते हैं,
देखो उन उजड़ी तस्वीरों को
रोशनी से नज़रें चुराती हसरतों को,
चलो न
आज उन्हें एक नया जीवन देते हैं,
अपनी इच्छा शक्ति से आज हम
आकाश को अपने रंग में रंग देते हैं।

-


8 HOURS AGO

After the realities of the day
Hit her hard in the face,
She longed for some peace
That usually came in with beautiful dreams.

-


19 AUG AT 22:44

जब तक शिद्दत न पूरी हो,
जब तक भरोसा न पूरा हो
तब तक वचन के बंधन में न पड़ो,
न किसी को उम्मीद दो
न किसी से आस रखो,
मनुष्य हो तो आप ही
आपकी शक्ति में विश्वास रखो।

-


19 AUG AT 22:42

Balancing between dreams and realities,
Prioritising responsibilities over needs,
Growing up she does miss a piece of childhood tranquility.

-


18 AUG AT 22:45

एक तमन्ना है अब भी अधूरी,
अधरों पर उसका नाम न लेते हैं
बैठकर अकेले अंधेरी रात में
बस एक ख़्वाब बुनते हैं,
एक ख़्वाब ऐसा
जिसके अंत में सिर्फ दुआओं का बसेरा है,
एक ख़्वाब ऐसा
जिसमें रह रहा असीम खुशियों का बसेरा है,
लफ़्ज़ों में कुछ कहते नहीं हैं
पर ख़्वाब सुनहरे बुनते हम भी हैं।

-


18 AUG AT 22:41

A little wakeup call
After a beautiful dream,
A push back to reality
After a peaceful morning rhythm.

-


17 AUG AT 22:45

भावनाओं की स्याही में डूबी एक कलम,
जिसके हर शब्द से सजा है मेरा जग,
शब्दों और मौन के बीच है एक कहानी भी पूरी होने की रैन में सजी आज भी।

-


17 AUG AT 22:42

Back to the office,
Between files and copies,
Writing a story with red,
She looked forward to another weekend.

-


17 AUG AT 1:07

तुझमें ही मैं रम गई,
कृष्ण की मुरली सुन
वृंदा भी आज कृष्णमय हो गई,
कान्हा की छवि देख
आज भक्ता तर गई,
मृदु मधुर मुस्कान की कोमल अरुण में
आज ये पृथ्वी धन्य धन्य हो गई।

-


17 AUG AT 1:04

The world stops,
The mind wanders
Yearning for peace in a lost world.

-


Fetching Vrinda S Mishra Quotes