फिर भी कहीं बंधे बंधे से रहते हैं,
मिलकर आप ही आपकी छवि से
न जाने क्यों सहमे सहमे से रहते हैं,
दर्पण में शायद
ख़ुद के कर्म नज़र आ जाते हैं,
दुनिया से तो फरेब कर लेते
पर अपनी आत्मा के आगे शीष झुकाते हैं,
सच भी वही है
रब भी है वही,
जो आत्मा की कसौटी पर खरा उतरे सच्चा मनुष्य भी वही।-
The pink sky,
The unicorns at night,
Everything makes sense when the mother is by her side.-
किसी के ख्यालों में खोया,
किसी आँखों में जग को पाता
किसी के सपनों बुनता,
ये दिल बेकाबू
न जाने कब इस राह पर चल पड़ा,
आँखें खोले तो उसे हँसते देखता
मूंदे जो पलके तो उसी को पाता,
ये दिल बड़ा सिरफिरा
न जाने किस के इंतजार में
राहें हैं तकता।-
The hands that warmed her up,
The hands that nurtured her,
The hands that were always around
To hold her,
The hands that meant the world to her,
The hands belonged to her mother,
The one,
Who made her who she is,
A warrior just like her
Ready to take over the world.-
कहें इसे,
या कहें दिल की लापरवाही,
मिले नहीं कभी तुमसे
फिर भी है दिल में
एक अजीब सी तन्हाई,
न जाने कैसे
तेरी हँसी मेरे लबों पर आज आई,
और नमी मेरी आँखों की
तेरे आँसू बनकर बह रही हरजाई,
रिश्ता ये कैसा है ये दिल नहीं जानता,
तू पराया होकर भी अपना है बस इतना है ये मानता।-
The tireless eyes await,
For a glance,
Of the uniform busy guarding the country day and night.-
जो डालोगे,
वही मिलेगा,
जो प्रेम डालोगे
तो प्रीत मिलेगी,
जो ईर्ष्या डालोगे
तो विध्वंश मिलेगा,
जो शांति डालोगे
तो कृष्ण मिलेंगे,
जो शत्रुता डालोगे
तो जवाब में सुदर्शन मिलेगा।-
In the shells of terror
The courage flew high,
Destroying the nuances for a future of peaceful night.-
मैं दौड़ी आती,
एक बार कुछ तो कहते
मैं मीरा भी बन जाती,
मुरली की एक तान तो तुम छेड़ते
मैं राधा की रुनझुन सी खिलखिलाती,
एक बार तो कहते तुम
शायद आज कहानी हमारी बदल जाती।-
And then she dreamed
Of his eyes,
And he strummed his guitar
For her soul tonight,
While the moon watched the hearts
Ready to start a new life.-