तुम्हारे जैसा,
कोई मिला नही...
कैसे मिलता,
कोई था ही नही...-
Simple boy Simple life
Chai lover ❤️
Follow me on INSTAGRAM
मै जानता हूं कि मै
गलती कर रहा हु,
पर क्या करू
उससे प्यार बेशुमार कर रहा हूं।-
किसी शायर से तुम
उसके राज़ न पूछो
कल खुद ही लिख देगा सब
बस तुम आज ना पूछो-
फिलहाल तो यूँ है,
के कुछ कर नहीं सकते,
तेरे बिन ही मरना होगा,
साथ मर नहीं सकते,
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे,
किस्मत तो देखो,
के झड़ नहीं सकते,
फिलहाल तो यूँ है, कुछ कर नहीं सकते।
-
बांट दिया इस धरती को
क्या चाँद सितारों का होगा.?
ओर नदियों के कुछ नाम रखें
बहती धारों का क्या होगा.?
शिव की गंगा भी पानी है
ओर आबे ज़म ज़म भी पानी है
मुल्ला भी पिये, पंडित भी पिये
अब पानी का मज़हब क्या होगा.?
अब इन फिरका परस्तों से पूछो
क्या सूरज अलग बनाओगे ?
एक हवा में सांस है सबकी
क्या हवा भी नई चलाओगे ?
नस्लों का करे जो बंटवारा
रहबर वो कौम का ढोंगी है
क्या ख़ुदा ने कभी मंदिर तोड़ा था ?
या राम ने कभी मस्जिद तोड़ी है ?-
प्रेम यदि पाप है तो..!
पुण्य किसका नाम है..?
प्रेम ही यदि अपकर्म है तो..!
सत्कर्म किसका नाम है..?
जाकर देखो मन मंदिर में..!
सत्य नाम भगवान है..!
ओर पापियों के पाप से..!
प्रेम भी बदनाम है..!-
If you are able to leave
The past behind
PRESENT presents you
With Love.
में किसी ओर का हूँ फिलहाल
कि तेरा हो जाऊं...!!!-
पहलू में छिपाय कुछ साथ लाइ है,
दिल मे दबाये अपनी कोई बात लाई है!
आदत ना पूछो मेहबूब की मेरे,
धूप सी रोशन, पर बरसात लाई है!
लाई है अदाकारी हूरों की नजर में,
सदियों से बिछड़ी जैसे कोई याद लाई है!
में ठहरा कोई खाली सी लाईब्रेरी,
वो अपने साथ एक पूरी किताब लाई है!
जरा देखना क्या वो आयी है!!-
दुनिया की है रोशन अपनी मेने,
गालियां अब मेरी अंधियारी नही...।
मेरे अंदर आग समंदर है,
मै कोई कमज़ोर बेचारी नही...।-