प्रेम तो हर कोई चाहता है
जो तुमसे तुम्हारी पीड़ा चाहे,
वही रिश्ता,
So Beautiful, So Elegant,
Just looking like a WOW-
होली का रंग तो दो दिन में उतर जायेगा,
लेकिन मेरे रिश्ते का रंग बहुत गहरा है|
उसको मिटाना की कोशिश करोगे,
फिर भी मिटा नही पाओगे!
-
नए रिश्तों को जमाने मैं
पुराने खो दिए मैंने
पीछे देखता हूं जब भी
यादों का सैलाब समंदर की तरह उठके आता है-
पीठ मजबूत रखना बहुत जरूरी है,
क्योंकि
शाबाशी और धोखा
दोनो पीठ पीछे होते हैं-
जब कदम लडख़ड़ाते हैं तो
मार्गदर्शक का रूप लेते हैं पिता,
पिता एक शक्ति और विश्वास है
पिता एक पहचान और शोहरत है
एक साथी, सहारा और खुशियों का पिटारा है पिता-
चाय एक मीठा सा एहसास,
चाय एक सुकून का आभास,
चाय एक सुबह की नई आस,
चाय एक दूसरे के लिए अपनापन का प्रयास ☕
चाय = प्यार + अपनापन + दूध + चायपत्ती + शक्कर + अदरक + तुलसी + पुदीना + उमंग ☕🚀-
संभाल के रखें उस इंसान को
जिसने आपको तीन स दिए
साथ 🤝
समय ⌚
समर्पण ❤️-
एक लक्ष्य को तू चुन तो सही
कदम कदम को आगे बढ़ा तो सही
तेरी मंजिल तुझे जरूर मिलेगी
इस रास्ते पर तू चल तो सही-
Surround Yourself with POSITIVE people, it will help you in Rejuvenating your INNER PEACE
-