VIKAS FAUZDAR   (@IPS)
34 Followers · 2 Following

तब तक लड़ना नहीं छोड़ने वाला जब तक अपनी तय की हुई जगह पे ना पहुँच जाऊ
Joined 28 April 2018


तब तक लड़ना नहीं छोड़ने वाला जब तक अपनी तय की हुई जगह पे ना पहुँच जाऊ
Joined 28 April 2018
25 JUL AT 23:41

याद रखना मित्र !
बुरे वक्त में जिसने भी साथ छोड़ा है
सही समय आने पर उन्हें देखा तक नहीं जाएगा

-


24 JUL AT 22:18

अंतर केवल आपके दृष्टिकोण का है

-


24 JUL AT 20:42

परीक्षा इतनी भी नहीं होनी चाहिये
की परिणाम का मोह ही ख़त्म हो जाये

-


24 JUL AT 20:36

हौंसले इस कदर उफान पे है
‘’ya तो चट्टान टूटेगी ya लहरे ख़त्म हो जायेंगी”

-


24 JUL AT 18:55

मेरे लिए वो लोग हमेशा पूजनीय रहेंगे
जिन्होंने मुझे समझा और समझाया है

-


17 JUL AT 0:31

घर से निकला तो समझ आई
छींक की तरह आएगी मौत
रूमाल जेब में ही रह जाएगा

-


11 JUL AT 23:12

ऊँची यात्राएँ हमेशा वो सब छिनेगी
जिन्हें हम छोड़ना नहीं चाहते !

-


30 JUN AT 19:26

हर बड़े की सलाह मत सुनो
मूर्ख भी बूढ़े हो जाते है
उम्र का सम्मान करो
लेकिन स्पष्टता की तलाश करो

-


10 JUN AT 10:51

वक्त जैसे बनो
जो कदर ना करे उसे दोबारा मत मिलो

-


10 JUN AT 0:13

भाईयो के सहारे जंग जीती जाती है
सुना है दोस्त जनाजे के बाद कभी घर नहीं आते

-


Fetching VIKAS FAUZDAR Quotes