Paid Content
-
Viju DA Lion
28 Followers · 10 Following
Joined 14 October 2017
13 AUG 2020 AT 19:51
जिंदगी मुश्किल नहीं है
लोग बना लेते हैं
अनचाही ख्वाहिशें रख के...-
13 AUG 2020 AT 19:49
एक शौक बेमिशाल रखा करो
हालात जैसे भी हो होठों पर
मुस्कान हमेशा रखा करो-
11 AUG 2020 AT 23:20
उसकी मोहब्बत का
सिलसिला बड़ा अजीब है
मेरी भी नहीं होती किसी
का होने भी नहीं देती-
8 AUG 2020 AT 20:18
नमक खाने में और हक लोगों
पर स्वाद अनुसार जताएं है
वरना ज्यादा तकलीफ देगा-
7 AUG 2020 AT 9:38
जिन लोगो को खोद पे
या खूद के प्यार भरोसा
नहि होता वो लोग यहां वहां भटकते रहते है
लोगो अंजमते हुये, कभी खूद को भी आजमा लो
Moral of words
यह मत ढूंढो कि कौन तुम्हारा है
यह सोचो कि तुम किसके हो-
2 AUG 2020 AT 20:11
हम उनमें से नहीं जो
अपने घर में शेर होते हैं
हम जहां जाते हैं
वो इलाका ही हमारा हो जाता-
1 AUG 2020 AT 12:16
बस तू बदनाम न हो
इसलिए तनहा जी रहा हूँ,
वरना आवारगी बचपन से
ही शुमारर है मुझमे-