मृत्यू....
जन्म है या अंत है
सत्य है या असत्य है
स्थिर है या निरंतर है
नाम राम का सत्य है या
सत्य का नाम राम है
काली राख सी है या
दूधिया बादल सी है,
मृत्यू....
ख़ुशी है या उदासी है,
तृप्त है या प्यासी है,
मालिक है या दासी है,
पूण्य का इनाम है या
पापों की सज़ा है,
ख़ुद की इच्छा है या
ख़ुदा की रज़ा है,
मृत्यू....
आरंभ का प्रारंभ है,
प्रयत्क्ष का प्रमाण है,
काल की पहचान है
जीवन का दूसरा नाम है।।-
Instagram: saini.vidhu.vs
ए ख़ुदा गुनाह बख्श दे,
पनाह अपनी में बुला ले,
भटका हुआ हूँ जो राह से,
तू रास्ता पाक दिखा दे।-
बातों बातों में किसी ने आज ये एहसास करवाया,
कि शायर की कलम से इतने दिन कुछ नहीं आया,
उलझा हुआ किसी जद्दोजहद में कहीं है क्या वो,
या फिर गहरे किसी ख़्याल ने है उसको डुबाया।
-
ना मन खिला हुआ ना मन उदास,
सब कुछ है फिर भी है एक प्यास,
अधूरी ख़्वाहिशिओं की खलिश है,
या है खोए हुए अक्स की तालाश,
-
बारिश का मौसम कुछ अपना सा लगता है,
क्योंकि दिलों के राज़ ये छुपा कर जो रखता है,
बरसता ज़मीन पर है पर भीगा दिल को देता है,
कुछ सोए हुए एहसास मन के जगा से देता है,
बारिश का मौसम कुछ अपना सा लगता है।
-
तुम्हारे बिना वो आहें भी भर नहीं पाती है,
और तुम कहते हो उसे तुम्हारी याद नहीं आती है,
हर ख़्वाब वो अपना साथ तुम्हारे सजाती है,
और तुम पलों में कहते हो वो साथ कहाँ निभाती है,
हर समय होठों पर उसके सिर्फ नाम तुम्हारा है,
और तुम कहते हो उसे कहाँ कोई ख्याल तुम्हारा है,
ज़हन में उसके हर वक़्त हर पल तुम ही रहते हो,
और कोई वजूद नहीं तुम्हारा ये तुम कैसे कहते हो,
शायद ही तुम्हें माँ बाबा के इलावा कोई ऐसे चाह पाएगा,
तुम्हारी फ़िक्र करने वालों में नाम उसी का लिया जाएगा।-
नाजाने कितने दिनों बाद
खुद से मुलाक़ात करी है,
दर्पण के आगे बैठ कर
एक नई शुरुआत करी है,
आँखों में आँखे डाल आज
नज़रें मिला खुद से बात करी है,
अधूरे छोड़े हुए किस्सों को
पूरा करने की शुरुआत करी है,
खोए हुए अक्स से अपने
बरसों बाद आज बात करी है,
नाजाने कितने दिनों बाद
खुद से मुलाक़ात करी है।-
हथेली पर नाम तुम्हारा लिखते हैं,
फिर उसको देख मुस्कुराते रहते हैं,
क्या यही प्यार है,
अगर कोई चौट तुम्हें लगती है,
दर्द का एहसास हमें भी होता है,
क्या यही प्यार है,
तुम्हें मुस्कुराता हुआ देखने से
जो सुकून दिल को मिलता है,
क्या यही प्यार है,
धड़कन तुम्हारी सुनाई देती है,
और ज़िंदा खुद को महसूस करते हैं,
क्या यही प्यार है.....-