आसमान की चाहत किसे है,
हम जमीन पर रहकर आसमान छुना चाहते हैं।-
veer
(veer)
177 Followers · 140 Following
Joined 6 April 2020
24 MAR AT 12:25
दुरिया भी जरुरी है💔 अहमियत का पता चलता है, वरना नजदीकीयो मे तो हर कोई👫 वफादार होता है। ❤
-
10 MAR 2024 AT 2:31
मुझे पता है 99 % लोग मेरी कड़ी मेहनत को
अनदेखा कर देंगे,
कोई बात नहीं, में उन 1 % लोगों के लिए अपना
बेस्ट दुंगा, जो मेरे काम को पसंद कर सकते हैं।
-
10 MAR 2024 AT 2:21
आप बस ये सोचकर हार न माने,
की जब आप सफल हो जाएंगे तब कोई और आप की तरह ही ( इस हालात में होगा, जिसमें आप हैं) हिम्मत खोने लगेगा,
फिर वो आपकी कहानी सुनेगा और फिर से खड़ा हो जाएगा।-
6 DEC 2022 AT 10:50
सच सूरज की रोशनी जैसा है, जैसे सूरज की रोशनी को बादल ज्यादा देर तक छुपा नहीं सकते, वैसे ही सच की रोशनी आते ही हजारो साल पुराना अंधेरा एक पल में मिट जाता है।
-
4 DEC 2022 AT 9:05
Success comes from good actions and good actions comes from good information.
-