Vanishri Patil   (Vanishri Patil)
2.4k Followers · 19 Following

Joined 17 July 2018


Joined 17 July 2018
5 HOURS AGO

व्यक्ति, एक दिन चला जाता है
वस्तु, वैभवों को यहीं छोड़कर ।
न आता है कोई, किसी के साथ,
न जाएगा भी कोई, किसी के साथ ।
बस, अपना अपना पार्ट बजाना है,
अच्छाई, सच्चाई, वफ़ाई, भलाई के साथ ।।

-


9 HOURS AGO

कार,
कर्म,
कल्प,
कृति,
स्मृति से दूर रहे तो,
कास,
जय होगा ही होगा ।।

-


9 HOURS AGO

जिंदगी आसान लगता है
जब मन सरल, हृदय सबल होता है।
सामना करने का और समाने का
दो शक्तियां धारण करने से
आत्मा को सबकुछ आसान लगता है।

-


11 HOURS AGO

दुनिया को दिखाइए
अपनी कठिन मेहनत, रूहानी ताकत, अंदरूनी हिम्मत
जिनसे आपके मजबूत इरादे बन जाएंगे हकीकत।।

-


1 MAY AT 15:08

सबके सब मजदूर हैं यहां,
आखिर कर्मक्षेत्र तो है यह।
कुछ मजबूरी से, कुछ मजबूती से
कर्म, काम, कार्य कर रहे हैं यहां।।

-


1 MAY AT 14:24

एकांत में, एक अनंत ईश्वर की मधुर याद में
कुछ पल दुनिया की शोर से दूर,
shore पर वायु विहार,
मन~हृदय~आत्मा को
आनंद, महदानंद, परमानंद, सत्यानंद की अनुभूति करवा देता है।

-


1 MAY AT 9:04

Spiritual knowledge is that power of light,
which lights, lightens, brightens, enlightens the life
and fulfills the divine desires, demands and dreams
by filling the apron of life with
light of bliss and happiness.

-


1 MAY AT 8:32

जब वह प्रेमपूर्णता और पूर्णतः समर्पणा भाव से
किया जाता है।

-


1 MAY AT 8:20

Work is worship only when
we work with unflinching determination,
dedication and devotion.

-


30 APR AT 12:19

प्रेम है।
दोनों में तालमेल की नापतोल
एकदम सही होना चाहिए।

-


Fetching Vanishri Patil Quotes