कान्हा,, तेरो रंग मोहे चढ़ गयो एसो,
अब लोक-लाज मोहे न दिखाए।
तेरे संग जो मिले रंग खेलन,
मैं जे लोक छोड़ चली आऊं रे।।-
🌟Believe in karma🌟
Plz follow me on insta- @zuba_dil_ki_🥰
एक पन्ने में कई राज लिखे हैं,
बातों-बातों में जज्बात लिखे हैं।
इतनी खूबी से चुने हैं शब्द उसने,
जैसे पढ़ने वाले के हालात लिखे हैं।-
पढ़ना-लिखना उसकी खूबी रही है, वो बैठी मेरे पास कुछ बातें हुई बातों-बातों में उसने मेरी आंखें पढ़ी, ना जाने कैसे वो मुझे अपनी सी लगी। वो पढ़ने लगी मेरे जज्बातों को बिन कुछ कहे मानो वो सब जान गई हैं, एक पल के लिए लगा कोई जादूगर है जो अपने जादू से सब कुछ जान रहा हैं, मगर फिर वह लगी समझने मेरी बातों को मानो मेरा कोई अपना मुझसे मिलकर मेरी तकलीफ कम कर रहा है।
शब्दों में पिरोकर कोई दवा वो मेरे जख्मों पर जैसे मरहम लगा रही हो, क्या कहूं मैं उसके बारे में वो तो मानो मेरे सर से बोझ उठा रही हो।-
When an introvert girl becomes extra extrovert to you, trust me you're damn special for her
-
वैसे तो कोई छुरी नहीं देखी उसके पास,
मगर जब भी बोलती है न
तो घाव दिल पर कर जाती है।-
इज़हार-ए-इश्क तो कभी किया नहीं उन्होंने,
मगर नज़रों से बाते कई हुई।
जो हया देखी मैंने उनकी नज़रों में,
उफ्फ!! मैं तो उनकी शख़्सियत की दीवानी हो गई।-
आंसुओ से मेरा काफी अज़ीज़ सा रिश्ता है,
जरा कुछ हुआ नहीं कि हाल चाल पूछने चले आते है।-
Kyo ladke ro nhi sakte
Dard hota h unhe bhi
kyo y dard vo kh nhi sakte
Kyo ladkiyo sa rota h tu
y bate kyo vo sune
Zimmedariyo k age ansu kyo uske chipe
Rona ata use bhi kha vo apna dard chupaye
Kyo n vo bhi kisi k samne apna y dukh jataye
-
सांवली सी सूरत पर वो नटखट सा मिजाज,
ऐ,, मेरी चाय तेरी तो अलग ही है बात।-
आज ही उसने अपनी कलम से धूल हटाई है,
ऐ मोहब्बत! लगता है आज फिर तेरी शामत आई है।-