Beneath the rain's gentle touch, I sit.
Sipping tea, lost in a reverie, bit by bit.
Her essence lingers, a sweet melody in my mind,
As her favourite song whispers, a bond defined.-
You deserve to be loved only by someone
Who knows how to hold all of you.-
I found your presence changed my aura.
When I found your smile made everything right,
I found your vibes forced me to write.
When I found your words adored me more,
I found my nature matched up with yours.
When I found things to write about you,
I found the whole me within you.-
Looking at her pretty eyes full of gleam,
My heart can plot her beauty in a ream.
Her presence works for me as a regime,
In her absence, I literally scream,
She is the last person of my dream.!-
कहने को तो ये दूरियां बहुत हैं,
पर ख्वाबों में वो हर वक्त आते हैं।
उसे देखे हुए तो दिन बीत गए,
क्यूं उसकी आंखों में हम खो से जाते हैं।
सिमटी हैं वो मुलाकात कुछ यादें बनके,
उसका चेहरा देखे बिना हम मरे से जाते हैं।
बातें तो वो करती रहती है अटपटी,
पर उन बातों के लिए हम तरस से जाते हैं।
यूं तो काफी वजहें हैं मुस्कुराने की,
पर उसकी मुस्कुराहट में हम सिमट से जाते हैं।
है तो दर्द मुझे भी काफी जिंदगी में,
पर उसके आंसू देख हम बिखर से जाते हैं।
वैसे तो काफी टेढ़े हैं मंजिल तक के रास्ते,
तभी उसकी हथेली पकड़ चलने को ठहर जाते हैं।
कहने को तो ये दूरियां हीं बहुत हैं,
इन्हे नजदीकियां बनाने में वक्त बीत जाते हैं।।— % &-
बनारस के घाट पे वो मुलाकात थी पहली,
जानना था उसको, कुछ ऐसी थी वो पहेली।
जितना सुलझाता उतना मैं उलझता जाता,
उसके नूर का कुछ ऐसा था अटूट धागा।
सोचा न था की वो पल कुछ थम सा जाएगा,
उसकी मुस्कान की वो चमक ऐसा रंग लाएगा।
वो शाम भी हो गई थी रंगीन जब वो साथ थी,
इसी किस्से में ही हमारी पहली मुलाकात थी।।-
It may be easy to quit by someone on you in first 10 years. Nobody feels that pain which you feel, nobody cares that how much you care, now it's very hard to penned your heart, because now you will write for whom, for whom, you put your emotions. You can't get fired if you don't write, maybe you don't get rewarded if you do. But don't quit.
-
तुम कोमल हो पर मैं तुम्हे फूल नहीं कहूंगा,
अक्सर देखा है फूलों को टूटकर बिखर जाना।
तुम तेज़ हो पर मैं तुम्हे सूर्य नही कहूंगा,
अक्सर देखा है सूर्य को शाम होते ढल जाना।
तुम शीतल हो पर मैं तुम्हे चांद नहीं कहूंगा,
अक्सर देखा है चांद को दिन में छिप जाना।
तुम में चमक है पर मैं तुम्हे सितारा नहीं कहूंगा,
अक्सर देखा है सितारों को बादलों से ढक जाना।
तुम वो एहसास हो जिसे तमाम एहसासों में खास कहूंगा,
है तो वो भी एक शब्द ही मगर,
अक्सर देखा है उन्हे नि:शब्द संगीतो को आवाज दे जाना।
तुम कोमल हो पर मैं तुम्हे फूल नहीं कहूंगा।।-
You won't leave even at my worst..
Yes, leave it for a cause..
The cause, to let me sink
into the bottom of the air castle
where I have created you
And wait for the moment
When your hand draw me out..
May be at that moment
I would learn swimming on my own.-