तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है,
चलो कोई तो है।
जिसने इतने हक से,
हमे धमकाया है।-
FOLLOW ME ON INSTAGRAM:-https://www.instagram.com/umangspandya
If u li... read more
सच्ची मोहब्बत आजकल कहा होती है?
कोई ktm तो कोई dslr पर मरता है।
और एक हम है जो आपकी एक झलक देखने के लिए मरते है।-
जिन्दगी के हर पन्नों पे लिखा था तेरा नाम।
तू छोड़ के क्या गई हो गए हम बदनाम।
-
हम तो सबंध निभाना चाहते थे आपसे अगर सबंध निभाना नहीं होता तो आपको देखते भी नहीं।
-
हजारों किस्से थे हमारी ज़िन्दगी में
पर एक किस्सा ऐसा निकला की हम पूरे समाज के बीच बर्बाद हो गए।
-
आती-जाती हर, सांस में रवां हो तुम,
कैसे बताऊं कि,, कहां कहां हो तुम,,
-
दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला
कायर है ये
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले
शायर है ये...
-
तू है मेरी पतंग में हूं तेरा दौर।
आजा मुझे खिंचले प्यार से तेरी और।-
क्या कहूं आपसे आप कितनी खूबसूरत है आप।
कहीं हमारी नजर ना लगे आपको ये दुआ करते है हम खुदा से।
-umang pandya-
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल।
आप को मान बैठे महबूब यही हमारी सबसे बड़ी भूल।
-