and the light
you'd brought in
my life is only
to show the path
to get into
more darkness.
-
कल की सोच के क्यों रोते हो,
बीतें पल को क्यों साथ ढ़ोते हो,
छोटी सी ज़िन्दगी है, जी लो खुल के आज,
आने वाला कल और बीतें पल के पीछे क्यों खुशियां खोते हो।-
अक्सर ये हवाएं मुझसे कुछ कह जाती है,
चुपके से कानो में कुछ बतलाती है।
ये जो बातें है,
इनसे जुड़ी कई यादें है।
धीरे से छू कर चेहरे को, कुछ ऐसा कर जाती है,
मेरे लबो पर मीठी सी मुस्कान दे जाती है।
दिल की धड़कन कुछ यु बढ़ा जाती है,
तुम्हारे होने का एहसास दिला जाती है।
मै उन् सपनो में फिर खो जाता हूँ,
फिर से खुद को तुझ संग पाता हूँ।
तुझ संग बीते हर वो लम्हें याद आते है,
मेरे मन को बावरा कर जाते है।
अचानक एक गर्म हवा का झोंका आता है,
मुझे स्वप्न की दुनिया से वापस लाता है।
सब कुछ धुंधला हो जाता है,
खुद को तुझसे दूर पाता हूँ।
मै फिर से स्वप्न की नगरी में खोना चाहता हूँ,
तुझ संग हँसना , तुझ संग खोना चाहता हूँ।
-
मिलती खुशियां बाजारों में तो मैं भी खरीद लेता,
दुसरो के गम खरीदते खरीदते ना जाने कहा खो गयी।-
Life is like flowing water in the river.
Sometime, there is rise in the level and
Sometime, there is fall in the level.
But, You have to maintain the current to flow seamlessly.
-
Failure is like a halt in the journey to me.
It gives me new path to reach the destination.-
Eyes are swollen
Heart has pain
You're not here
Missing you like Insane,
Memories are running
Smile is away
Say you won't let go
Let's be together Again,
I'm so in love with you
Why don't you love me then
Please come back
Before Life puts me in Grave.
-
एक दिन मेरी ज़िन्दगी ने मुझसे कहा,
राहे कठिन है तुम हौसला ना हारना,
मै गिरु अगर तो तुम मुझे उठाना,
चेहरे पर रखना मुस्कान आँसू कभी ना लाना,
मुश्किलें हो जायेगी आसान बस तुम डट जाना,
हमेशा रहना सही गलत राह कभी ना अपनाना,
कर लेंगे सब हासिल वक़्त के साथ तुम चलते जाना,
सफलता मिले तो अहंकार को अपना साथी कभी ना बनाना,
राहे कठिन है बस तुम हौसला ना हारना।-
In my childhood, I used to balance the Switch Button between on & off and everytime I did , I failed.
This taught me that You can't balance the Life with Positive and Negative (Attitude) both.If you'll try then you'll end up getting nothing.
And I figured out that If you always keep Positive Vibes with you then Life will give you current to Rise just like that Switch Button.-
Dear Zindagi,
Why are you so unpredictable at times? Why do you bring people to that point of life where seperation means full of pain?
It's not that easy to let go someone who touched your soul. Please be Kind.
Sincerely,
Heart-