मैं तो जिए जाता हूं।
-
UMA S PANDEY
(UMA S PANDEY)
154 Followers · 380 Following
Male
Joined 24 May 2020
28 DEC 2023 AT 23:22
अभी भी यार तेरा हूं ।
अभी इज़हार है तुमसे
अभी दिलदार तेरा हूं ।
अभी दिल में तुम्हीं ही हो
अभी भी जां तुम्हारी है ।
अभी धड़कन में तुम ही हो
अभी हर हां तुम्हारी है ।
अभी ख़्वाबों में तुम ही हो
अभी रातें तुम्हारी हैं ।
अभी सांसों में तुम ही हो
अभी बातें तुम्हारी हैं ।-