जिंदगी की रफ्तार में,
जमीर को रौंदकर लोग आगे बढ़ रहे है...!!
-
यही खासियत है इस जिंदगी की, कर्ज वो भी चुकाने पड़ते हैं जो कभी लिए ही नहीं..!!
-
नया जमाना है मेरे दोस्त अब बेटियां नही ,
बेरोजगार बेटे मां बाप पर बोझ होते है !
-
सरकार से निवेदन है कि बाल विवाह के साथ-साथ अब बुढ़ाऊ विवाह पर कोई नियम तय किये जायें....कम से कम दोनो की उम्र आसपास तो हो
युवाओं के दिल को ठेस पहुंचती है✊✊-
बर्तन "खाली" हो तो ये मत समझना के कुछ मांगने चला है,
हो सकता है कि "सब कुछ" बांट कर आया हो.....!
जय महाकाल
-
पैसा ही सबकुछ नही है ,
लेकिन याद रहे ये बात बोलने से पहले से आपके पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए...!!
-
कभी-कभी आलोचना अपने मित्र को भी शत्रु के शिविर में भेज देती है...!!
-
मर्द के पास सबसे बड़ा खजाना,
एक वफादार औरत है... !!
और एक औरत का सबसे बड़ा खजाना,
एक वफादार पति है..!!
-
जिस "ललित मोदी" को भारत सरकार की "ED और CBI" सालों तक ढूंढ ना पायी...😳😳
उसे "सुष्मिता सेन" ने तुरंत ढूंढ लिया हे ना कमाल की बात ..?😐😐-