9 APR 2019 AT 21:48

36 गुण

ये कौन तय करता है कि कितने गुण मिलने चाहिए?
36 में से 18 गुण मिले तो - "रिश्ता सही" और 17 गुण मिले तो - "गलत"!

36 में से 17 गुण मिले और तनख्वाह मोटी तो - "सर्वगुण संपन्न" और 36 के 36 गुण मिले और तनख्वाह छोटी तो - "सिर्फ़ गुण मिलना ही काफ़ी नहीं होता!"

अगर गुणों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़ा मरोड़ा जाए, तो ये गुण किस काम के?

अगर ये 36 गुण आपके अंदर के गुण अनदेखा कर दें, तो क्या ये गुण हैं भी?

- The Shameless Indian