वो जब सहते सहते
कहते कहते थक गई
तो उसने ओढ़ ली एक चुप
हमेशा के लिए
और तुमने
उसकी चुप को
सहने के लिए
उसकी स्वीकृति समझ लिया
- तुमने ग़लत किया!
-
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ
हे विघ्नहर्ता गणपति बप्पा,
हमें बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद दें,
दुनिया को नकारात्मक शक्तियों, आपदाओं और अधर्म से बचाएँ,
और मानवता में प्रेम, शांति व करुणा का संचार करें।
गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया!
-
किसी ने मुझसे पूछा —
" ज़्यादा दुखद क्या है?
जिस से प्रेम किया उसे पा न सको,
या जिसे पा लिया उसे प्रेम न कर सको?"
मैंने कुछ ठहर कर,धीमे से कहा —
"उसको छोड़ के चले आना...
जिससे प्रेम करना ना छूटता हो।"
©ऋतु जोशी
-
We stood like trees,
back to back—
unbending,
our roots strangled
in the hush beneath us.
Above ground,
we flare upward
as if we’ve never known
the press of each other’s shadow.
We pretend the soil is clean
of memory—
but still,
the earth remembers
(Read the remaining in caption below)
©rittu joshi-
You were the spatula—
Always reaching for me,
Delving deep within,
Tearing apart my soul,
Extracting fragments
Of intense emotions,
Layered secrets,
Neglected feelings,
And unspoken words.
Read the remaining in captions below
©rittu joshi
-
अधिकतर बिखरे हुए तो सब अंदर से हैं, पर संवार खुद को बाहर से रहे हैं।
-
On Friday morning, as the clouds sing softly, I feel life whispering that even gray skies have their own charm.
-
मैंने कब कहा
कि तुझ से प्यार नहीं है
हाँ!
लेकिन अब इस रिश्ते में
वो बात नहीं है
©ऋतु जोशी-
मन को अब
उपजती ही नहीं कविताएं
तू भी तो अब खयालों में
उतना नहीं आता जाता
©ऋतु जोशी-
अगर तुम छटपटा रहे हो,
तो तुम गलत जगह पर हो....
जैसे...
मछली,पानी के बाहर...
©Rittujoshi-