जिंदगी में दो सलाह हमेशा जान लेनी चाहिए।
अगर आपको किसी से मदद की उम्मीद है,
या फिर किसी की मदद करना चाहते है..
1. मदद दिल से की जाती है,
जो दिमाग से चलते है उनसे
मदद की उम्मीद बेईमानी है।
2. दिमाग से केवल हित साधा जा सकता है।
किसी की मदद नहीं की जा सकती।-
1 JUL 2021 AT 22:42
2 JAN 2021 AT 10:25
वक्त के साथ, खुद को बदलना सिखों
हालातों से खुद में समझौता करना सिखों
--------------❤👇❤----------------
कोई मश्वरा दे गर, तो उसे भी सुन लिया करें
आप खुद से सोचें, फिर यथोचित आयाम करें-
9 AUG 2017 AT 10:55
सलाहें भी अक्सर अमीरों को दी जाती है
गरीबों के लिए तो हुक़्म जारी होते हैं-
2 JAN 2021 AT 11:00
सलाहें खूब बांटी पर,
खुद पर अमल भी तो कीजिए,
अपने लिए भी एक सलाह अब,
मुकम्मल कर लीजिए,
छोड़ देंगे सारी फितरतें,
ये संवाद खुद से कीजिए,
है नहीं आसान इतना,
मन को बदल पाना,
सलाह की शिद्दत होगी तो मुमकिन है,
मन से कचरे का निकल जाना।
गुरमीत सिंह
-
6 AUG 2020 AT 9:11
यदि सुरक्षाएं समय से पूर्व ही कर ली जाए तो भविष्य में दुर्घटनाओं की संख्या शून्य हो सकती है।3।
If the safety is done ahead of time, then the accidents can be zero in future.-
2 JAN 2021 AT 17:03
बुरे वक़्त के लिए पैसे और रिश्तें दोनो संभाल कर रखने चाहिए
-