QUOTES ON #राधा_लक्ष्मी

#राधा_लक्ष्मी quotes

Trending | Latest
21 JUN 2021 AT 21:24

दिन के उजाले में हँसने वाला हर शख़्स
रात के अंधेरे मे रोता बहुत है..!!

-


7 JUL 2020 AT 23:12

यू ही कोई आत्महत्या नही कर लेता है साहब,
कुछ तो साजिश समाज ने भी की है ।
जब एक खरोच आने पे हम लोग दर्द से कराहने लगते है,
तो कोई कैसे खुद को इतना बड़ा दर्द दे सकता है?
जब हम वेंटिलेटर पर होते है तब भी जीने की चाह रखते हैं,
फिर कोई कैसे खुद को मारने को मजबूर हो सकता है ?
जो हमारे खुशी के समय में रहने की चाह रखते हैं,
तो वही हमारे दुख के समय मे क्यों नही रहता है?
यू ही कोई आत्महत्या नही कर लेता है साहब,
कुछ तो साजिश समाज ने भी की है ।
- राधा लक्ष्मी

-


2 JUL 2021 AT 1:13

तुम जो यूँ बीच मजधार मे छोड़ कर जाते हो
क्या कहूँ, दिल को बहुत रुलाते हो ।

-


29 JUN 2021 AT 23:40

किसी हँसते हुए को अगर रुलाना हो तो,
बस उससे बेइंतहा प्यार कर के छोड़ देना
फिर से पूरी जिंदगी वो खुल कर हँस नही पायेगा

-


26 JUN 2021 AT 23:30

-


24 JUN 2021 AT 16:53

-


16 JUN 2021 AT 1:24

इस साईकिल की फ्रेम में
लगी बच्चे की गद्दी
बता रही है कि
परिंदे उड़ चुके है
बस यादें शेष है..!!

-


29 MAY 2021 AT 0:37

-


12 JUL 2021 AT 16:46

पानी की एक बूंद तक न निकली उन आँखों से,
तमाम उम्र जिन आँखो को हम झील कहते रहे .!

-


30 JUN 2021 AT 18:41

Yq पर पूरे हुए एक वर्ष


आप सभी दोस्तो और अपरिचितो का बहुत बहुत आभार
🤘🏻🤘🏻🤘🏻🤓🤓🤓🤣🤣🤣

Yq के team को भी बहुत बहुत शुक्रिया
हम जैसे newcomers को एक platform देने के लिए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

-