हैदराबाद कि राज्यो में ही तेलंगाना हैं
तेलंगाना के लोगों का तो किया
कहना भी किया कहना।
और फिर हमारे भारत के लोगों का
तो प्यार ही दुगना हैं।
-Aparajita Roy-
ये लड़ाई है कट्टरता के खिलाफ
इस्लाम के खिलाफ तो कोई नहीं
लगे हाथों प्रधानमंत्री जी आप भी
हिन्दू राष्ट्र घोषित कर ही दो
अब रोकना का एक यही अस्त्र है
संविधान हर धर्म से बड़ा है
बस अब यही सबको समझ दो
एक कानून सबके लिए
यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट अब दो
अपने ही देश में अब हमें डर का साया न दो
हिन्दू होने की निकिता जैसी सजा न दो
जाग जाओ हिंदुओ
इनकी रैलियों के खिलाफ नारा दो
इन अल्पसंख्यकों को
हम पर अब तो हावी न होने दो
उतार दो सेक्युलरिज्म का ये भूत
क्यूंकि ये इस लायक नहीं
चाहे कुछ भी हो ये सुधरेंगे नहीं
चीन के सामने जो ये गूंगे है
वहीं बस भारत में इनके नारे गूंजे है
-
ज्वलंत सवाल
अभी के टॉपिक से related
क्या भारत को हिन्दू राष्ट्र
और हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित किया जाना चाहिए-
किसान का 👉किसान होना गुनाह !😥😥
👇
फोटो देख के आप समझ गये होंगे 👍
ओलावर्ष्टी-
तू महाराष्ट्र का तीखा तीखा खाना
मैं गुजरात का मीठा मीठा डोकला
कैसे हो मिलन अब तू ही तो सोचना-
(१)कोरोना महामारी को मेरा सलाम!!
(२)भारत सरकार की राजनीति को मेरा सलाम!!
(३)135 करोड़ जनता को मेरा सलाम!!
(४)20 लाख करोड़ पैकेज को मेरा सलाम!!
(५)लॉक डाउन को मेरा सलाम!!
(६)अलग अलग राज्य के मुख्यमंत्री को मेरा सलाम!!
(७) गरीब मजदूर आदमियों औरत और बहनों को सही सलामत घर ना पहुंचा सकी उन राज्य के मुख्यमंत्रियों को मेरा सलाम!!
(८) जो राज्य के मुख्यमंत्री आपस में राजनीति करके पैसों का घपला कर कर राजनीति चला रहे हैं उनको मेरा सलाम!!
(९) जिन लोगों के पास आईडी प्रूफ नहीं है उनको मेरा सलाम!!
(१०) केंद्र सरकार को मेरा सलाम जिन्होंने शराब खोलने की परमिशन दी!!
(११) भारत सरकार के खिलाफ आपके अंदर की आत्मा जो कुछ भी कहना चाहती है कमेंट कर कर बताइए!!-
कुछ तो अलग ही बात हैं
जहां खुदकुशियाँ भी कम हैं
वहीं से ज्यादा बवाल है...-
आज के समाज को
क्या दोष दिया जाए
श्री राम के राज्य में भी
स्त्री को ही
दोषी माना गया था-
"जिस जगह जन्म होता है,वह मिट्टी जीवन में सर्वाधिक प्रिय और आदरणीय होती है,किंतु उस क्षेत्र,राज्य या देश के लिए वैसी हीं अवधारणा हो।ऐसा नहीं है।"
-