खुद के काबिल बनने का एक मौका तो दे दे ऐ जिन्दगी
जिने का एक साहारा तो दे दे ऐ जिंदगी
ख्वाहिशों को मुकम्मल करने का एक इशारा तो दे दे ऐ जिंदगी
ना मुमकिन है उसका मेरा साथ उसे मुमकिन बनाने का खुशनुमा मौसम तो दे दे ऐ जिंदगी
अधुरे ख्वाबो को पुरा होने का अहसांस तो दे दे ऐ जिंदगी
तम्मनाओं को बेहिस्साब बख्शीशे तो अता फरमा दे ऐ जिंदगी
अधुरे लम्हों को एक मुकम्मल मुलाकात अता फरमां दे ऐ जिंदगी
इस बेरुखी भरी जिंदगी में कोई प्यार मोहब्बत का तराना तो लौटा दे ऐ जिंदगी
Write by #मोमोमीना-
वो ना मंजिल है हमारी ना ही किस्मत
फिर भी जिंदगी का सुकुन का सफर तो
शुरु उसी से था और खत्म भी उसी पे
#मोमीना-
....
वो माँ ही होती है. जो दिल दुखाने से बाद भी अपने बच्चों कों दिल से लगा लेती है
मेरी माँ
#मोमीना ....✍
-
कभी भी ऐसे व्यक्ति को अनदेखा न करें जो आपको प्यार करता है और आपकी परवाह करता है, क्योंकि एक दिन आप महसूस कर सकते हैं कि सितारों की गिनती करते समय आपने चंद्रमा खो दिया है।
-