इस दुनियां में सिर्फ मम्मी ही इकलौती ऐसी प्राणी हैं!
जिनका बच्चा भले ही हाथी जैसा मोटा हो जाये;
उन्हें कमजोर ही दिखता है।😍😜😂🤣-
थोड़ा सा मोटा लिखने में
स्याही ज़्यादा
खत्म होती है शायद....?
😡ख़ुद लिखो, ख़ुद पढ़ो😡
-
मेहनत नहीं होती हमसे
न करना है कुछ काम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम
ठूस के खाना, पीना भी
अपना वजन बढ़ाना है
मोटे लोगों मे अपना भी
हमने नाम कमाना है
तिनका भी न तोड़ेंगे
न करेंगे कुछ काम धाम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम
कोई पिटे लाख भला फिर
असर न हमको होगा जी
तोंद जो भारी अपनी होगी
थोड़ा तो दुख होगा जी
हमको ये सब सहकर भी
अपना करना मोटा नाम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम
मोटा कहकर कोई बुलाए
ऐसी इच्छा अपनी भी
हांथी गैंडा भी बन जाऊं
सच हो मेरी कथनी भी
तेरे बाप का क्या जाता
तू कर न अपना काम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम-
मिलना मिलाना बेशक रोज़ न हो,,
मगर ज़िक्र तो अक्सर होता है।।
जिस्मों की दूरी क्या करे जब,,
एहसास क़रीब होता है।।।-
माना कि मैं कुछ मोटा हूँ !
किंतु बार बार मुझे इस बात का अहसास क्यों दिलाते हो भाई...-
उसे चाय और मैगी के सिवाय बनाने कुछ आता तो नहीं हैं,
पर कहती है कि शादी कर ले मेरे से तुझे खिला खिला के मोटा कर दूंगी...😂😂😂❤️❤️-