QUOTES ON #मोटा

#मोटा quotes

Trending | Latest
26 AUG 2019 AT 14:48

इस दुनियां में सिर्फ मम्मी ही इकलौती ऐसी प्राणी हैं!
जिनका बच्चा भले ही हाथी जैसा मोटा हो जाये;
उन्हें कमजोर ही दिखता है।😍😜😂🤣

-



थोड़ा सा मोटा लिखने में
स्याही ज़्यादा
खत्म होती है शायद....?

😡ख़ुद लिखो, ख़ुद पढ़ो😡

-


19 NOV 2018 AT 10:29

मेहनत नहीं होती हमसे
न करना है कुछ काम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम

ठूस के खाना, पीना भी
अपना वजन बढ़ाना है
मोटे लोगों मे अपना भी
हमने नाम कमाना है
तिनका भी न तोड़ेंगे
न करेंगे कुछ काम धाम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम

कोई पिटे लाख भला फिर
असर न हमको होगा जी
तोंद जो भारी अपनी होगी
थोड़ा तो दुख होगा जी
हमको ये सब सहकर भी
अपना करना मोटा नाम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम

मोटा कहकर कोई बुलाए
ऐसी इच्छा अपनी भी
हांथी गैंडा भी बन जाऊं
सच हो मेरी कथनी भी
तेरे बाप का क्या जाता
तू कर न अपना काम
सारा दिन पड़े रहना है
और करना है आराम

-


10 MAR 2021 AT 17:08

मिलना मिलाना बेशक रोज़ न हो,,
मगर ज़िक्र तो अक्सर होता है।।
जिस्मों की दूरी क्या करे जब,,
एहसास क़रीब होता है।।।

-


17 FEB 2021 AT 14:42

राधे राधे

-


2 APR 2019 AT 17:44

खाओगे तो मोटे हो जाओगे

-


30 MAY 2022 AT 17:05

माना कि मैं कुछ मोटा हूँ !
किंतु बार बार मुझे इस बात का अहसास क्यों दिलाते हो भाई...

-


15 JUL 2021 AT 20:09

उसे चाय और मैगी के सिवाय बनाने कुछ आता तो नहीं हैं,
पर कहती है कि शादी कर ले मेरे से तुझे खिला खिला के मोटा कर दूंगी...😂😂😂❤️❤️

-


3 MAY 2017 AT 20:06

तुझमे और मुझमे जो यह फासला है



फासला नहीं है पागल मोटापा है।
😂😂😂

-


3 MAY 2017 AT 20:03

अरे मोटी मैं जितना मोटा हूं
मेरे प्यार की तंद भी उतनी मोटी है ।

-