QUOTES ON #मातृत्त्व

#मातृत्त्व quotes

Trending | Latest
30 DEC 2019 AT 20:45


तुम्हारा स्पर्श

वो तुम्हारा पहला स्पर्श
जब तुमने पहली बार
अपनी नन्हीं-नन्हीं उँगलियों से
मेरी गालों को छुआ था ,,,
ऐसा लगा मानो कोई जादुई
हाथ हो जिसने पलभर में
मेरे सारी पीड़ा को
छूमंतर कर दिया ।
मेरे अंतस- तल में मातृत्व
भरे ज़ज्बात जगाकर, एक
सुखद - सुकून दे दिया ।

-