तुफान को कैद करने की भुल ना करे सरकार ।
ये मनचला कफन बांद कर वक्त बदलने निकला है।
अंधेरों को चीर कर उजाले करने की जीद है।
ये क्षत्रिय कुल का सुरज है जो सबके लिए निकला है।
#भाई_रविन्द्र_सिंह_भाटी अकेला नहीं है हर वो शख्स उसके साथ साया बन कर खड़ा है। जिनके लिए ये शेर संघर्ष कर रहा है। होश मे आए सरकार नहीं तो इसका अंजाम भुतने के लिए तैयार रहे।
-
28 JAN 2022 AT 19:51