QUOTES ON #पंडिताइन

#पंडिताइन quotes

Trending | Latest
10 JAN 2019 AT 10:38

क्या जरूरत है मुझे इत्र की, बदन पर लगाने के लिए,
तेरा ख्याल ही बहुत है, "पंडिताईन" मुझे महकाने के लिए.....

#पंडित

-


1 DEC 2019 AT 7:11

सुनो पंडिताइन ❣️
कुछ इस कदर तेरे प्यार में खो जाऊं
तुमको बनाऊं गंगा आरती और मैं बनारसी घाट हो जाऊं
#पंडित

-


9 NOV 2019 AT 21:43

सुनो..!
ठिठुरते है
मिरे हर नफ़स
एक दीदार ज़रूरी है
नूर के लिए....
#पंडित

-


9 NOV 2019 AT 13:49

हसींन अहसास अधूरा कैसे लिख दूँ,
दबे जज्बातों को अकेला कैसे छोड दूँ।
श्वेत पन्नों सा अलिंकृत है प्रेम अपना,
सफ़र-ए-इश्क़ में अकेला कैसा छोड़ दूँ।
#पंडित

-


29 DEC 2019 AT 10:29

सुनो पंडिताइन ...❣️
ये लगातार बढ़ती हुई
ठिठुरन भरी रातें और
गंगा की लहरों से होकर
गुजरती ये बर्फीली हवाएं
लहरों को समेट किनारों से
बंधी स्थिर लकड़ी की
वो नाव जिन पर बैठ कर
कभी हमनें घाटों के नजारे
एक साथ देखे थे
आज उन्हीं बेजान पड़ी
नावों को देखता हूं, तो
खुद को बीते समय में
ले जाता हूं और
डूब उन यादों में
बेजान पड़ जाता हूं...मैं
#पंडित

-


6 JAN 2020 AT 10:48

ख्यालों के
रथ पर सवार

आत्मविश्वास को
भर सीने में

निकल पड़े है हम

प्रेम के उत्तुंग
चोटियों की ओर

पूर्ण लेख अनुशीर्षक में पढ़ें ☺
👇👇

-


3 DEC 2019 AT 11:44

हिज्र वाली रात को हम
वस्ल के लम्हों में भुलाते है
चलो तुम्हें तुम्हारी पसंदीदा
चाय पिलाते है ❣
#पंडित

-


14 DEC 2019 AT 12:46

सुनों पंडिताइन ❣
बर्फ़ीली हवायें बन तुम
जब मेरे चेहरे को चूम लेती हो ,
सिहर जाता है ये तन मेरा
ओस की बूंदों के तरह आलिंगन जब करती हो ...❣
#पंडित

-


18 DEC 2019 AT 10:41

सुनो पंडिताइन...❣️
मैं तो ठहरा हुआ सा हूं
गंगा के पथरीले घाट की
अचल दृढ़ सीढ़ियों सा
और तुम्हारी यादें ठहरी
अलकनंदा क्रूज जैसी
जो गंगा की लहरों को
चंचल बना मुझे भीतर तक
भिंगो कर तुम्हें मेरे पास
होने का एहसास दिलाती है...❣️
#पंडित

-


15 DEC 2019 AT 12:46

सुनों पंडिताइन...❣
इन चलती बर्फीली हवाओं में भी
तुम्हारे आलिंगन का समावेश है
जिनकी सरगोशी से उमड़ा हुआ
मेरे हृदयतल में प्रेमावेश है

मैं ठहर जाता हूं सिहरन भरी
उन ठण्ड हवाओं की बाहों में
पल पल महसूस करता रहा हूं तुम्हें
मैं अपने पास से गुजरती हवाओं में
#पंडित

-