QUOTES ON #नीचा_दिखाना

#नीचा_दिखाना quotes

Trending | Latest
16 JAN 2020 AT 14:15

एकदूसरे को नीचा दिखाने में ज़माना लाख नुख्स अजमाता है
एकमात्र शिक्षा ही है जो सबको बराबरी पर लाता है

-


14 JAN 2022 AT 8:40

जिस दिन आप उन लोगों को
नजरअंदाज करना शुरु कर दोगे
जो लोग आपको हर बात पर
नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं,
तो शायद उसी दिन से आपके जीवन में
खुशी की “प्रतिशतता” और बढ़ जाएगी...!

-


29 NOV 2018 AT 14:40

कमाल है,
ना मैंने अपनी,
कमियाँ बताई,

और
तूने अपना,
मुँह मोड़ लिया...👍👍

-


6 AUG 2020 AT 19:53

मैं न जाने कैसी ज़गह पर नहीं हूँ की
लोग मुझे छोटा बतलाते हैं

दिखाने को तो बहुत कुछ हैं दुनिया में
पर मैं न जाने कैसी ज़गह पर नहीं हूँ की
लोग मुझे बहुत नीचा दिखलाते हैं

-


27 JUN 2020 AT 12:22

हंसी आती है ऐसे लोगो पे जो कड़वाहट भरे शब्दों से दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं ,और फिर उनकी भाषा में प्रतिक्रिया दो तो फिर वो खुद को आपका शुभचिंतक और आपको दोगला कहते हैं ।

-


19 JUN 2020 AT 11:56

जो दूसरों को नीचा दिखाता है,
असल में वह खुद नीचे होने
का प्रमाण देता है....!!

-


28 JUN 2020 AT 17:39

-


2 DEC 2020 AT 18:09

आधा जीवन गुज़ार देते है लोग पढ़ाई करने में: और सीखते क्या है?

एक दूसरे को नीचा दिखाना।

-


4 AUG 2021 AT 23:27

तुम्हें नीचा दिखाने वालों का हर प्रयास तुम्हारी श्रेष्ठता को हर बार एक पायदान ऊपर ले जाने का सुअवसर प्रदान करता है

-


30 MAY 2024 AT 19:21

जिंदगी में ऐसा शत्रु होना बेहतर है... जो ईमानदारी से कहता है...कि वह आपसे नफरत करता है.. बजाय ऐसे अपनो के जो गुप्त रूप से आपको नीचा दिखाते है....

-