QUOTES ON #नासमझ

#नासमझ quotes

Trending | Latest
15 NOV 2019 AT 21:52

हवा के रुख़ से अनजान
सोचता हूँ
पतंग की दिशा निर्धारित कर रहा हूँ मैं
डोर जो है हाथ में मेरे

-


26 APR 2021 AT 14:03

नादान हूं नासमझ नहीं
जो छल और निश्छल
के भेद को ना भाँप सकूं
चुप हूं मगर बेबस नहीं
जो इल्ज़ामों की दीवार
को न लाँघ सकूं
✍️✍️

-


14 OCT 2018 AT 17:29

बच्चों का बचपन,
खतरे की कगार पर ?

👉Read in caption👈

-


2 MAY 2024 AT 21:29

दिल की हालत हैं कैसी आ तुझे मैं बताऊं,
धड़कनों की सदाएं आ तुझे मैं सुनाऊं ,
की यूं बेवजह ना खफा हो मेरे हमनाशी,
तोड़ के दिल के टुकड़े आ तुझे मैं दिखाऊं,

-


5 FEB 2019 AT 13:47

समझदारी इसी में है कि
नासमझ को समझदारी ना सिखाई जाए।

-



जब जब लोग जान बूझ कर ना समझ बनते हैं ना ,
तो मेरे पास सिर्फ एक ही विकल्प होता है नजरअंदाज !

-


17 JUL 2020 AT 16:57

मेरा दिल इतना भी नासमझ नहीं।
जो तेरे बदलते जज़्बातों को समझे नहीं।

-



कि शायद हमारे शब्दों को समझने की
अब समझ नहीं उनमें,
और दिखा सके हम जज़्बात हमारे
अब इतनी हिम्मत नहीं मुझमें
🍁🍁

-


14 NOV 2019 AT 23:47

........
जैसे कोई छोटा सा बच्चा ,
तुम समझदार हो यारा ,
मेरी माँ की तरह मुझे ,
तुम प्यार करना सच्चा..!!!!

-


27 JAN 2020 AT 20:42

सुनो,
मैं थोड़ी नासमझ हूँ
अक्सर नहीं नाप पाती तुम्हारे मन की गहराई
जानते हो ना..!!

-