चांद के भी कई फसाने हुए हैं,
इसी को देखकर कई दीवाने हुए हैं-
सुना है उसे देखकर साँसें ठहर जाती है
जाओ कह दो उसे
ये शानदार मौत मुझे चाहिए-
Garibi jati dekh kar nhi aati kyuki yeh pure bharat ki samasya h..❤❤logo ko 2 wakt ka khana bhi thik se nasib nhi hoparaha..aisa kyu??
-
तुझे देखकर,
मैने खुद को है जाना l
तुझमेही बेहकर,
मैने खुद को है पाया ll
जो लगे आग मुझमे,
तुझे ना देख पाऊ तो l
अगर दिख जाये तू,
तो मैं मेरी पलके कभी ना झुकाऊ ll
(Shubham Deokar)-
दिल समुंदर हो गया तुम्हें देखकर
हमें तुमसे प्यार हो गया तुम्हें देखकर ।
अब किसी को न देखे हम तुम्हें देखकर
जिंदगी में क्या से क्या हो गया तुम्हें देखकर ।-
किसी की 'हँसी' देख कर,
मुझे उतना 'प्यार' नहीं हुआ!
वही 'आँसू' देख कर,
मुझे जितना 'प्यार' आज हो गया।
सभी की 'खुशी' मांग कर,
उसे अपना 'सुख' मिल गया!
उसी 'नियत' देख कर,
उसी से 'बेइंतहा प्यार' हो गया।-
किसी ने आईने में देखा किसी ने किसी की नादानियों में
जिसे मैं ढूँढ रहा हूँ वो मिली मेरी अपनी ही वीरानियों में-
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को देखकर
हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से
कि दिल बेईमान होता है-
ये दुनिया बड़ी अजीब है,
यहाँ लोग आँखों में प्यार और
दिल में नफ़रत ले कर चलते हैं।
तुम्हें अपना कहते है और
पराया मान कर चलते है।
-