QUOTES ON #देखकर

#देखकर quotes

Trending | Latest
16 AUG 2019 AT 15:18

चांद के भी कई फसाने हुए हैं,
इसी को देखकर कई दीवाने हुए हैं

-


30 SEP 2019 AT 15:56

सुना है उसे देखकर साँसें ठहर जाती है
जाओ कह दो उसे
ये शानदार मौत मुझे चाहिए

-


22 DEC 2017 AT 14:33

Garibi jati dekh kar nhi aati kyuki yeh pure bharat ki samasya h..❤❤logo ko 2 wakt ka khana bhi thik se nasib nhi hoparaha..aisa kyu??

-


6 OCT 2021 AT 20:33

तुझे देखकर,
मैने खुद को है जाना l
तुझमेही बेहकर,
मैने खुद को है पाया ll
जो लगे आग मुझमे,
तुझे ना देख पाऊ तो l
अगर दिख जाये तू,
तो मैं मेरी पलके कभी ना झुकाऊ ll
(Shubham Deokar)

-



दिल समुंदर हो गया तुम्हें देखकर
हमें तुमसे प्यार हो गया तुम्हें देखकर ।

अब किसी को न देखे हम तुम्हें देखकर
जिंदगी में क्या से क्या हो गया तुम्हें देखकर ।

-


25 DEC 2019 AT 11:03

किसी की 'हँसी' देख कर,
मुझे उतना 'प्यार' नहीं हुआ!
वही 'आँसू' देख कर,
मुझे जितना 'प्यार' आज हो गया।

सभी की 'खुशी' मांग कर,
उसे अपना 'सुख' मिल गया!
उसी 'नियत' देख कर,
उसी से 'बेइंतहा प्यार' हो गया।

-


18 MAR 2021 AT 15:28

किसी ने आईने में देखा किसी ने किसी की नादानियों में
जिसे मैं ढूँढ रहा हूँ वो मिली मेरी अपनी ही वीरानियों में

-


29 FEB 2020 AT 19:26

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को देखकर
हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से
कि दिल बेईमान होता है

-


20 DEC 2019 AT 17:14

ये दुनिया बड़ी अजीब है,
यहाँ लोग आँखों में प्यार और
दिल में नफ़रत ले कर चलते हैं।
तुम्हें अपना कहते है और
पराया मान कर चलते है।

-


20 JUN 2020 AT 12:14


देखकर मेरी तन्हाई का मंज़र,
वह घोंप रहे है पीठ पीछे खंजर।

-