QUOTES ON #दुआओंकेफूल

#दुआओंकेफूल quotes

Trending | Latest
17 JUN AT 12:31

न हिज्र की ताबी है, न वस्ल की आरज़ू !!
इश्क़ की रूहानी चौखट पर बैठा है दिल!

-


5 JUN AT 7:07


प्रेम,तर्क से परे नहीं है !!!!
बल्कि वो एक उच्च गणित है —
जहाँ भावनाएँ सूत्रों में नहीं,
स्पंदनों में हल होती हैं !!!!

-


2 SEP AT 11:40


तू इश्क़ नहीं........
इश्क़ का राज़ है!!!!
कभी ख़िज़्र-सा रहबर...
कभी नूर का इशारा!!!!

-


26 AUG AT 15:33

राहें तो बस मरीचिका हैं,
ठहराव ही मंज़िल-ए-हक़ है....
वो जहाँ बैठा है,,
वहीं काबा-ए-इश्क़ हुआ ....

-


31 AUG AT 13:50

दर्द भी तेरा,
मुस्कान भी तेरी,
पर ऐ मालिक,
मैं कहाँ हूँ ??
इन दोनों के बीच!!

-


9 MAY AT 14:16

दुआओं के फूल भेज रही हूँ
संभाल कर रख लेना तुम !!
दीदी💐

-


10 SEP AT 11:11


उस रात चाँद देर से निकला...
पर Pink और Beena के भीतर जो दीपक जला,
उसकी रोशनी Insta की स्क्रीन से निकलकर
सीधे आत्मा तक पहुँच गई...✨
Funny था कि ये बातचीत सोशल मीडिया पर हुई...
पर सच्चाई यही थी कि ...
दो बहनें, दो शहर, दो परदे के पीछे,
और एक ही मौन, जिसने दोनों को घर जैसा चैन दिया.🌸

-