हम बैठे है
चलता है अचल
जैसे पवन
~कालजयीदीपि
-
![हम बैठे है
चलता है अचल
जैसे पवन
~कालजयीदीपि
hm-baitthe-hai-cltaa-hai-acl-jaise-pvn-kaaljyiidiipi]()
मौन है प्रेम
हवा और पेड़-सा
प्राणधार भी
~दीपा गेरा
-
![मौन है प्रेम
हवा और पेड़-सा
प्राणधार भी
~दीपा गेरा
maun-hai-prem-hvaa-aur-pedddh-saa-praanndhaar-bhii-diipaa]()
मौन भी रहो
मूक है ये प्रकृति
फिर भी सुनो
~दीपा गेरा
-
![मौन भी रहो
मूक है ये प्रकृति
फिर भी सुनो
~दीपा गेरा
maun-bhii-rho-muuk-hai-ye-prkrti-phir-bhii-suno-diipaa-geraa]()
ख़ुशबू भरी
हैं यादें और शामें
काली है रातें
~दीपा गेरा
-
![ख़ुशबू भरी
हैं यादें और शामें
काली है रातें
~दीपा गेरा
khhushbuu-bhrii-hain-yaaden-aur-shaamen-kaalii-hai-raaten]()
सब है राख
तुम्हारे-हमारे...
और विमान।
~कालजयीदीपि
-
![सब है राख
तुम्हारे-हमारे...
और विमान।
~कालजयीदीपि
sb-hai-raakh-tumhaare-hmaare-aur-vimaan-kaaljyiidiipi]()
काटा है पेड़
टूट गया हौसला
और घोंसला
~दीपा गेरा
-
![काटा है पेड़
टूट गया हौसला
और घोंसला
~दीपा गेरा
kaattaa-hai-pedddh-ttuutt-gyaa-hauslaa-aur-ghonslaa-diipaa]()
टूट रहा था
घर और मकान
माँ के मरते
~दीपा गेरा
-
![टूट रहा था
घर और मकान
माँ के मरते
~दीपा गेरा
ttuutt-rhaa-thaa-ghr-aur-mkaan-maan-ke-mrte-diipaa-geraa]()
तंग करता
सफ़र और चाँद
थमता नही
-
![तंग करता
सफ़र और चाँद
थमता नही
tng-krtaa-sfr-aur-caand-thmtaa-nhii]()
फूल ही नहीं
दुःख पतझड़ का
सूखे पत्ते हैं
~दीपा गेरा
-
![फूल ही नहीं
दुःख पतझड़ का
सूखे पत्ते हैं
~दीपा गेरा
phuul-hii-nhiin-duhkh-ptjhdd-kaa-suukhe-ptte-hain-diipaa]()
सिकुड़ गई
धूप भी रज़ाई में
दिसंबर की
~दीपा गेरा
-
![सिकुड़ गई
धूप भी रज़ाई में
दिसंबर की
~दीपा गेरा
sikudddh-gii-dhuup-bhii-rzaaii-men-disnbr-kii-diipaa-geraa]()
Fetching #दीपागेराहाइकु Quotes
Seems there are no posts with this hashtag. Come back a little later and find out.