QUOTES ON #दीपागेरा

#दीपागेरा quotes

Trending | Latest
5 JUN 2019 AT 1:57

उसने पूछा, "ईद मनाते हो ? "
हमने कहा, "तुम्हें देखकर "

~दीपा गेरा





-


25 OCT 2019 AT 18:13





जो बिछड़े हैं उनको मिलवा दे....
दिवाली अपने आप हो जाएगी...
~ दीपा गेरा







-


1 OCT 2021 AT 1:46







हर दर पे गंगा है, हर घर में भोले है
कोई इसको शिवपुरी,कोई काशीनगरी बोलें हैं
वरुणा और असि के मध्य बसा,
कोई इसे बनारस तो, कोई वाराणसी बोलें हैं
~दीपा गेरा




-


31 DEC 2019 AT 11:16



हमने बोला, "कोई वाज़िब वजह तो दो बदलने कि..."
उसने बोला, "साल बदल रहा है...!"

~दीपा गेरा




-


11 DEC 2021 AT 20:35








एक दिन सब प्रेमी बुद्ध हो जाएँगे या मौन...
~दीपा गेरा





-


25 OCT 2020 AT 0:40

रावण आज भी जल रहे
नृशंस /बलात्कारी कहा मर रहे ?
अवतरण लो माँ अनुरोध है...
अब तो विनाश हो...!
दुर्जनों का नाश हो...!
(शेष अनुशीर्षक में)
~दीपा गेरा

-


4 JAN 2020 AT 2:18

जनवरी, तू हर बार बिना भूले नया साल लाता है...
मेरा प्यार ही हर बार क्यों लाना भूल जाता है...?
~दीपा गेरा















-


20 APR 2018 AT 14:49

"क्या रिश्ता है तेरा मेरा"

अचानक से मिल गए ...
ऐसे मिले कि दिल गए ,
फिर क्या था,तेरी बातों मे सिल गए
कुछ उलझे थे,अपने में,
तुमसे मिलकर...खुल गए !!

कुछ अच्छी,बुरी कुछ,कुछ रूमानी
हर पल बुनते हम नई कहानी
कुछ पलो को चुरा के लाते थे
उसमे ही खो जाते थे...

कभी हॅसते,कभी रोते
कभी अपने,कभी चुभते
फिर भी रहते दोनो साथ
जाने क्या थी...?
उस समय में ऐसी बात !!

बिन सोचे,बिन समझे
बिना मिले,कर लिए वादे
निभायेंगे जैसे भी...बच्चों सा था मिजाज !!!
-Deepa Gera

"क्या रिश्ता है तेरा मेरा"


















-


25 APR 2021 AT 3:35




सूरज को भी चाँद होना है,
यूँ ही बस दाग-दाग होना है...
चाँद को भी एक और चाँद चाहिए...
सुन सके उसे कोई ऐसा राज़दार चाहिए...
~दीपा गेरा
(पूरी रचनाअनुशीर्षक में...)











-


4 SEP 2020 AT 17:54



यूँ ही नहीं मुस्कुराती हूँ मैं...
माँ को मुस्कुराता देख, मुस्कुराती हूँ मैं...
~दीपा गेरा





-