जहन मे बैठा अब की कोई सवाल ना रहे,
दूरी इतनी की बिछड़ने पर मलाल ना रहे,
फक़त हम दोनो हिस्सा लेंगे हर फैसले मे,
खुदा करे हमारे दरमियाँ कोई दलाल ना रहे।-
***************************************
# 10-01-2021 # काव्य कुसुम # दलाली #
***************************************
अब वे श्मशान में भी दलाली खाये जा रहे हैं ।
दलाली खाकर होंठों पे लाली लाये जा रहे हैं ।
दाल में काला नहीं अब सारी दाल ही काली है-
दलाली देने वाले दलाल ही उन्हें भाये जा रहे हैं ।-
जो सरकारी काम दर्जनों दिनों में
ना हों सका
इधर एक फोन क्या किया
" दलाल "को
उधर फट से वो काम हो गया
वाह रे रिश्वत
तेरा भी जवाब नही
मैंने देखा
भ्रष्टाचार का भी होता प्रचार है
लगता है
हर ऑफिस में एक दलाल है
-
सांग पाहुणा
आला कसा घरी...
आमंत्रण तर मी दिले नव्हते
कोणी ' कोरोना दलाल ' तर नाही...-
यूँ चश्मों से ना देखो मुझे
तुम्हारी नज़रों का प्यार
अटक जाता है दीवारों में।
धुंधला हो जाने दो मुझे
मत दो इसे तुम वो प्यार
जो मेरा है, तेरे दीदारों में।
सजा इन्हें ना डराओ मुझे
लत लग जाना करे बेकार
खींच प्रेम, ठहर नज़ारों में।
धुंधला हो जाने दो मुझे
कर के प्यार पे ऐतबार
फिर दिखूंगा स्पष्ट दीदारों में।-
भक्तजीवियों के आदर्श छीं न्यूज द्वारा कंगना रनौत के सपोर्ट में कराए एक पोल के नकारात्मक रिजल्ट आने पर उस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया गया।😂
नोट- ख़बरदार किसी ने इसे चाटुकारिता कहा तो!😂👏-
झूठ को सच और सच को झूठ दिखाते हैं...।
ये झूठे कलम वाले आवाम को बरगलाते हैं...।।
बड़ा ही नाजुक रिश्ता है लोगों का लोगों से...।
ये टी.वी. वाले मुल्क को जहर की चाय पिलाते हैं...।।
बहुत फिक्र है इन्हें सरकारों के गिरने और गिराने की...।
ये मुल्क के दलालों को इन्सानों का मसीहा बतलाते हैं...।।
गरीबी,भूख,बेकारी और भी सवाल हैं जाने कितने...।
मगर ये मुल्क को मज़हबी खिलौनों से बहलाते हैं...।।
था कभी ऐतबार हमें इन खबरों के फनकारों पर...।
अब तो ये खबरों का धमाका री-मिक्स बनाते हैं...।।
📝AFसर©️-
दिल्ली में दलाल है,
वो भी तो किसी माँ का लाल है,
जो बन गया दिल्ली में दलाल है.
पढ़ा-लिखा, जानकार कमाल है.
जो बन गया दिल्ली में दलाल है.
बनके दोस्त, आस जीत लेता है,
फिर तो वो विश्वास जीत लेता है.
बातों से सब खरीद- बेच लेता है.
देकर झांसा, वह पैसे येठ लेता है.
उसके सामने सरकार क्या नेता है,
पैसों के लिए सब कुछ कर लेता है.
रुपये ही उसका धर्म और इमान है.
सच कहूँ तो वो बड़ा अजीब इंसान है.
-mkm
-
अबस है दलीलें
दलाल हुआ ज़माना !!
फ़रामोशी के शिकंजे
शैतान हुआ ज़माना !!
*अबस :- व्यर्थ *दलीलें :- तर्क-