QUOTES ON #डाक_बम

#डाक_बम quotes

Trending | Latest
30 JUL 2018 AT 20:56

सावन इस बार झमाझम झूम के आया है,

फिज़ाओं में मन मोहक और एकदम मस्त हरियाली छाया है,

कुंवारे- कुंवारियों ने भुखे रह कर सोमवार का व्रत अपनाया है,

कांवरियों ने भी अपना कांवर बहोत सुंदर ढंग से सजाया है,

सबने भगवा रंग वस्त्र पहन कर खुद को सजाया है,

भक्ति का मनोरम दृश्य चारों तरफ छाया है,

कांधे पर कांवर रख कर बोल बम का नारा लगाया है,

बोल बम के गूंज से सारा जग हर्षाया है,

देख लो जग वालों मेरे महादेव का त्योहार आया है।।
🌼🌺🙏🙏🙏🌺🌼

#बोल_बम #डाक_बम #हर_हर_महादेव🕉

-