"जाट" है हम
अकड़ तो अंग्रेजों में भी न छोड़ी
तू के चीज हैं।
"अन्तर्राष्ट्रीय जाट दिवस"
की सभी जाट भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं
#जाट-
13 APR 2021 AT 23:53
5 OCT 2021 AT 14:33
मुकद्दर बनाया जिनको हमने,
आज उनके लिये दिलद्दर बन गये हैं हम।
ख़ता इतनी थी कि दौलत से ज्यादा उनको तवज्जो दी।
गलतफमियों में मत रहो, खुद्दारी के सिकन्दर बन गये हैं हम।-
6 OCT 2021 AT 10:43
वो बड़ी दूर है हमारी मोहब्बत,
शायद है वो किसी और की भी चाहत।
चलो जाओ अब आज़ाद हो तुम,
आवारा थे,आवारा ही रहेंगे हम।-
26 MAR 2020 AT 15:12
सच्चाई हो जिसमें और हो जुनून भी,,,
मुझे गज़ब की मोहब्बत है उस दुश्मनी के साथ ।।
-
11 APR 2020 AT 11:49
गदार
दिन के उजाले में लिखूं, या रात के अंधरे में।
गदार हर कोम में होते हैं, हर पहर में होते हैं।-